भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की जबावी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान (Pakistan) सदमें में है. अब वो भारत से बदला लेने एक लिए तरह-तरह की कोशिशों में जुटा हुआ है. पाकिस्तान ने अब अपनी बौखलाहट के चलते ऐसा फैसला लिया है जो भारत पिछले हफ्ते ही ले चूका है. पाकिस्तान ने बॉलीवुड और अन्य भारतीय फिल्मों को बैन करने का निर्णय लिया है. पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को देश में भारतीय फिल्मों के साथ-साथ 'मेड इन इंडिया' (Made In India) विज्ञापनों के बहिष्कार की घोषणा की.
चौधरी ने ट्वीट किया, "सिनेमा एक्जिबिटर एसोसिएशन ने भारतीय कंटेंट का बहिष्कार किया है. इसके साथ पाकिस्तान में अब कोई भारतीय फिल्म रिलीज नहीं होगी. इसके अलावा पीईएमआरए को 'मेड इन इंडिया' विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है."
Cinema Exhibitors Association has boycotted Indian content, no Indian Movie ll be released in Pakistan. Also have instructed PEMRA to act against Made in India Advertisements. #PakistanTayarHai https://t.co/9BPo6LIsVB
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) February 26, 2019
पाकिस्तान के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ रही है. इस वजह भी ये है कि फिल्मों को बैन करने का फैसला तो भारत पहले ही ले चूका है. भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और फिल्मों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Bhai IPL vi nehi dekhega..😉😉
— Panchanan Mal (@panchanan_mal) February 26, 2019
You're too late on this
— PTI QATAR (@qamar63214481) February 26, 2019
ighly appreciated. Thanks for this great but late action. Hope this continues https://t.co/C6Zu6j0v1k
— Skipper (@Skipper135) February 26, 2019
भिखमंगो इंडिया ने ही पहले से BAN करके रखा है। pic.twitter.com/In5gw4IKCE
— How's The Josh 🇳🇵🇳🇵 (@sanghshakti_) February 26, 2019
इतना ही नहीं, अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (All India Cine Workers Association) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक पत्र लिखकर कहा है कि वें भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में जाने से रोकें. इतना ही नहीं, पूरी मीडिया एवं फिल्म इंडस्ट्री की ओर से उन्होंने अनुरोध किया कि किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारत में काम करने के लिए वीजा नहीं दिया जाना चाहिए.
All India Cine Workers Assn in a letter to PM Modi in regards with Pakistan's ban on release of Indian Movie or content in Pak:AICWA on behalf of entire film&media fraternity would demand complete shut down on issuing any Visa to Pakistani actors,Film Association&Media Fraternity pic.twitter.com/Yo5BJ07w5q
— ANI (@ANI) February 26, 2019
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर AICWA द्वारा पीएम को लिखा हुआ एक पत्र भी शेयर किया है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले के बाद यह कदम उठाया गया है.