
टीएमसी सांसद (TMC MP ) और बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत (Nusrat Jahan) जहां पिछले कई दिनों से अलग-अलग कारणों के चर्चा में आती रही हैं. शादी के बाद संसद में शपथ ग्रहण लेने पहुंची नुसरत जहां माथे पर सिंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहन कर पहुंची थी. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इसके बाद उन्होंने स्पीकर ओम बिड़ला (Om Birla) के पैर छू कर आशीर्वाद लिया. जिसके बाद संसद का पूरा माहौल ही बदल गया. इस पूरे मामले पर अब नुसरत जहां ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं.
आज तक को दिए अपने इंटरव्यू में नुसरत से जब स्पीकर के पैर छूने को लेकर सवाल लिया गया तो उन्होंने बताया कि “हमारे कल्चर में ये सिखाया गया है कि बड़ों का सम्मान करना चाहिए और आशीर्वाद लेना चाहिए. मैंने वहीं किया. ये काफी नेचुरल था. मुझे नहीं पता नहीं था की मुझसे पहले ऐसा किसी ने नहीं किया है. ऐसी बातों का मुद्दा नहीं बनना चाहिए.” यह भी पढ़े: सिंदूर और मंगलसूत्र लगाने पर सांसद नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी, बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने किया बचाव
#WATCH: TMC's winning candidate from Basirhat (West Bengal), Nusrat Jahan takes oath as a member of Lok Sabha today. pic.twitter.com/zuM17qceOB
— ANI (@ANI) June 25, 2019
आत�ो जन्म, देखें पहली तस्वीर