प्रियंका चोपड़ा ने नहीं छपवाया था शादी का कार्ड, मॉम मधु चोपड़ा ने बताई ये बड़ी वजह

ये शायद ऐसी पहली ग्रैंड शादी होगी जहां विवाह का सारा कार्यक्रम संपन्न हो तो हो गया लेकिन शादी के कार्ड छपाए ही नहीं गए

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Joseph Radhik)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने अपने प्यार को एक कदम आगे ले जाते हुए जोधपुर (Jodhpur) के उमेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace) में एक दूसरे से शादी की. शादी पहले क्रिस्चियन परम्परा (Christian Wedding) से हुई जिसके बाद अगले दिन हिंदू रिती रिवाज (Hindi Tradition) का पालन करते हुए शादी की रस्में अदा की गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रियंका की शादी के लिए उनके परिवार वालों ने आमंत्रण का कार्ड ही नहीं छपवाया था. जी हां! सुनने में ये थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा क्योंकि शायद ये पहली ऐसी ग्रैंड वेडिंग होगी जहां शादी के कार्ड ही नहीं छपे हो.

प्रियंका चोपड़ा की मॉम मधु चोपड़ा ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि प्रियंका और निक की शादी के लिए उन्होंने कार्ड नहीं छपवाए. उन्होंने बताया कि कार्ड किसी को भी नहीं दिया गया क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत ही महसूस नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को लेकर जोधपुर से आई बड़ी जानकारी

शादी के मात्र 80 मेहमानों को न्योता दिया गया था. इन चुनिंदा मेहमानों को फोन के जरिए ही शादी के लिए आमंत्रित किया गया था.

ये भी पढ़ें: बरेली: ग्रैंड वेडिंग के बीच ‘चोपड़ा हाउस’ को सजाना तक भूलीं प्रियंका चोपड़ा, फिर स्थानकों ने किया ऐसा काम !

आजतक की खबर के अनुसार, प्रियंका के होमटाउन बरेली से भी लोगों को इस शादी में नहीं बुलाया गया. लेकिन फिर भी बरेली के लोगों ने प्रियंका और निक की शादी का जश्न मनाया. बरेली स्थित प्रियंका के 'चोपड़ा हाउस' को परिवारवाले सजाना तक भूल गए. जब इस बात की खबर स्थानिकों को लगी तो उन्होंने समाज सेवकों और जिला प्रशासन के लोगों के साथ मिलकर इसे सजाया.

'चोपड़ा हाउस' के केयर टेकर परमेश्वर राय पांडे ने भी बताया कि शादी का न्योता न मिलने के बाद भी लोगों ने प्रियंका की शादी पर मिठाई बांटकर उसे सेलिब्रेट किया.

Share Now

\