NICKYANKA POST WEDDING CELEBRATIONS PHOTOS: प्रियंका-निक की शादी में शानदार आतिशबाजी से गूंज उठा जोधपुर

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने आज ईसाई रीती-रिवाज का पालन करते हुए एक दूसरे से शादी की

प्रियंका चोपड़ा ने की निक जोनस से शादी (Photo Credits: Yogen Shah)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने आज जोधपुर (Jodhpur) के उमेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan) में बेहद शानदार ढंग से शादी की. आज इन्होंने ईसाई रिती-रिवाज (Christian Wedding) का पालन करते हुए शादी की जिसके बाद अब कल यानी 2 दिसंबर को ये दोनों हिंदू परंपरा से सात फेरे लेंगे. भले ही प्रियंका और निक ने मीडिया को अपनी शादी समारोह से दूर रखा लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं उनकी ये वेडिंग बेहद भव्य अंदाज में संपन्न हुई.

शादी के बाद उमेद भवन पैलेस से जमकर आतिशबाजी की गई.

शानदार रूप से जगमनागा उठा उमेद भवन पैलेस (Photo Credits: Yogen Shah)

मीडिया द्वारा ली गई इन फोटोज को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रियंका और निक ने अपनी इस वेडिंग सेरेमनी को बेहद शाही अंदाज में आयोजित किया.

ये भी पढ़ें: Congratulations! निक जोनस की हुईं प्रियंका चोपड़ा, क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई शादी

उमेद भवन पैलेस पर हुई भाव आतिशबाजी (Photo Credits: Yogen Shah)

इन फोटोज में में देखा जा सकता है कि जोधपुर में आज आसमान रंगबिरंगी आतिशबाजियों (Fireworks) से गूंज उठा है.

ये भी पढ़ें: प्रियंका-निक की शादी कवर करने गई मीडिया का सुरक्षाकर्मियों से झगड़ा, बुलानी पड़ी पुलिस, देखें वीडियो

उमेद भवन पैलेस पर हुई भाव आतिशबाजी (Photo Credits: Yogen Shah)

आज प्रियंका और निक ने एक दूसरे के साथ जीने और मरने की कसमें खा ली हैं और ऐसे में उनके परिवारवाले भी बेहद खुश हैं. उमेद भवन के बैक लॉन (Back Lawn) में आयोजित की गई इस शादी को वेस्टर्न ढंग से संपन्न किया गया.

Share Now

\