4 बिल्लियों के बीच फंसे ब्लैक कोबरा को देख अपनी गाड़ी से उतर गए नील नितिन मुकेश, फिर कर डाला ये काम
इस वीडियो को शेयर करते नील ने बताया कि वो अपनी नई फिल्म बायपास रोड के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने 4 बिल्लियों के साथ इस ब्लैक कोबरा की लड़ाई देखी. जिसके बाद वो भी कार से उतर गए और वीडियो बनाने लग गए.
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) ने अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में 4 बिल्लियां एक कोबरा सांप को घेरे हुए हैं. तो वहीं ये सांप इन बिल्लियों से कैसे बच के निकलता है वो इस वीडियो में देखने को मिलता है. दरअसल इस वीडियो को शेयर करते नील ने बताया कि वो अपनी नई फिल्म बायपास रोड (Bypass Road) के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने 4 बिल्लियों के साथ इस ब्लैक कोबरा (Black Cobra) की लड़ाई देखी. जिसके बाद वो भी कार से उतर गए और वीडियो बनाने लग गए.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 4 बिल्लियां एक कोबरा सांप को घेरे हुए हैं. जबकि कोबरा भी इन सभी को खुद से दूर रहने की चेतावनी देते हुए दिखाई देता है. लेकिन तभी एक बिल्ली ऊपर जोरदार पंजा मारती है. जिसके बाद सांप घबरा जाता है और पास मौजूद झाड़ियों में घुस जाता है.
हालांकि नील नितिन मुकेश ने आगे बताया कि सांप के रेस्क्यू के लिए वन अधिकारियों को बुला लिया गया था.
गौरतलब है कि बाइपास रोड फिल्म का निर्देशन नील के भाई नमन नितिन मुकेश कर रहे हैं. जिसकी शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अलीबाग और लोनावला में हुई है. ये फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.