Interview: सेक्रेड गेम्स के DCP पारुलकर को मैं अपनी जिंदगी का बेस्ट किरदार नहीं मानता: नीरज कबी
नीरज कबी जल्द ही फिल्म 'द लाइन ऑफ डिसेंट' में नजर आएंगे. इस शो में वो प्रेम चोपड़ा, हॉलीवुड एक्टर ब्रेंडन फ्रेजर, अभय देओल और रोनित रोय साथ लीड रोल में हैं, नीरज ने हाल ही में अपने इस शो को लेकर लेटेस्टली हिंदी से खास बातचीत.
वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) में डीसीपी पारुलकर (DCP Parulkar) का किरदार निभाकर एक्टर नीरज कबी (Neeraj Kabi) ने हाल ही में दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया. इस शो में नीरज का इंटेंस अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया और यही कारण है कि वो इस शो से दूसरे पार्ट में भी नजर आए. अब नीरज जल्द ही फिल्म 'लाइन ऑफ डिसेंट' (Line of Descent) में एक बेहद रोमांचक किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर हाल ही में उन्होंने लेटेस्टली हिंदी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 'सेक्रेड गेम्स' में पारुलकर के किरदार को वो अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन किरदार नहीं मानते हैं.
अपने इस रोल को लेकर नीरज ने कहा, "सेक्रेड गेम्स में पारुलकर का किरदार मेरी लाइफ में आइकॉनिक जरूर रहा है. इस किरदार को हर तरह इंस्टेंट पॉपुलैरिटी मिली है और लोगों ने इसे पसंद भी किया है. मुझे इस बात की खुशी भी होती है. हालांकि ये मेरे करियर का सबसे बेहतर किरदार नहीं है क्योंकि मैंने इसे भी बेहतर किदार किये हैं.
ये भी पढ़ें: सेक्रेड गेम्स 2 में बंटी के इस डायलॉग से Parle-G फिर हुआ हिट, इंटरनेट पर वायरल हुए ये मीम्स
पारुलकर का किरदार मेरे लिए एक अलग अनुभव था क्योंकि इसे करने के दौरान मैंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जैसे मंझे हुए एक्टर्स के साथ काम किया. मुझे खुद बड़ा पसंद है ये किरदार और मैं भी इसे देखता हूं."
अपनी फिल्म 'लाइन ऑफ डिसेंट' में अपने किरदार को लेकर बात करते हुए नीरज ने बताया, "फिल्म में रोनित रॉय मेरे बड़े भाई हैं, मैं दूसरे स्थान पर हूं और अली हाजी (Ali Haji) मेरे छोटे भाई हैं. ये कहानी तीन भाइयों की है जिनके पिता (प्रेम चोपड़ा) ने अपनी जिंदगी में कई ऐसे काम किये हैं जिसके कारण उन्हें विरासत में बदनामी के अलावा कुछ नहीं दिया.
इसके कारण उनके पिता आत्महत्या कर लेते हैं. यहां अब हम एक दूसरे के साथ इस बात को लेकर झगड़ते हैं कि हम गलत काम बंद करके अच्छे काम करेंगे और आम जिंदगी बिताएंगे. लेकिन मेरा किरदार चाहेगा कि वो अपने पिता का नाम क्राइम की दुनिया में आगे ले जाए और इंटरनेशनल क्राइम करके पैसे कमाए. वहीं छोटा भाई कुछ और चाहता है. ये फिल्म हम तीनों के मतभेद की है जहां हम दूसरे से भिड़ते हैं और अपनी अलग सोच लोग लेकर विवाद करते रहते हैं." आपको बता दें कि इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर ब्रेंडन फ्रेजर (Brendan Fraser) भी नजर आ रहे हैं.