तो इसलिए शाहिद-मीरा ने बेटे का नाम रखा ‘ज़ैन कपूर’, मॉम नीलिमा अजीम ने बताई ये खास वजह

मीरा राजपूत ने 5 सितंबर की रात को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेबी बॉय को जन्म दिया

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (Photo Credits: Instagram)

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने 5 सितंबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. जन्म के कुछ ही समय बाद शाहिद, मीरा और अपने बेबी बॉय को घर भी ले आए. बताया गया कि उन्होंने अपने इस बेटे का नाम ज़ैन कपूर रखा है. एक तरफ जहां इस यूनीक नेम को लेकर शाहिद के फैंस सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं वहीं अब उनकी मॉम नीलिमा अजीम ने खुद इस बात को लेकर खुलासा किया. नीलिमा ने बताया कि शाहिद और मीरा ने ये नाम क्यों चुना और इसकी खास बात क्या थी.

पिंकविला से बातचीत में नीलिमा ने कहा, “मुझे लगता है कि ये नाम शुरू से ही सभी के मन में था और जाहिर सी बात है कि ये शाहिद और मीरा का निर्णय था कि वो उसे ज़ैन कहकर बुलाएं.

ये भी पढ़ें: First Pic : सामने आई शाहिद और मीरा के बेटे Zain Kapoor की पहली तस्वीर

ये नाम परिवार में पहले भी रहा है. मेरा एक भांजा है जिसका भी यही नाम है. ये एक खूबसूरत नाम है.”

ये भी पढ़ें:  Cuteness Overload: खूबसूरती से भरी है शाहिद-मीरा की ये फोटोज, आपने देखी क्या?

आगे नीलिमा ने कहा कि मिशा और ज़ैन उनकी जिंदगी में खुशियां लेकर आए हैं. उनके परिवार में एक पॉजिटिव माहौल है जिसका जिक्र कर पाना भी मुश्किल है. उन्होंने बताया कि ज़ैन के आने से मिशा को अब भाई के रूप में एक साथी मिल गया है. मिशा एक सॉफ्ट हार्टेड बच्ची हैं और वो खेलना कूदना पसंद करती हैं. वो अगर बीच पर भी जाएंगी तो वहां बच्चों के साथ खेलने लगती हैं. अब ज़ैन के आने के बाद बच्चों के बीच थोड़ा इमोशनल एडजस्टमेंट जरूर होगा. वो लोग इस एक्ट को बड़े ही खूबसूरती से हैंडल कर रहे हैं और इसका पूरा श्री शाहिद-मीरा को जाता है.

Share Now

\