क्या पाकिस्तान में रिलीज होगी मंटो? निर्देशक नंदिता दास ने किया ये खुलासा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नंदिता दास (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास का कहना है कि वह फिल्म 'मंटो' को पाकिस्तान में जल्द रिलीज कराने की दिशा में काम कर रही हैं. नंदिता ने रविवार को 'मंटो' की कवरेज को साझा किया और ट्वीट किया, "सीमा पार 'मंटो' की कवरेज, हम जल्द पाकिस्तान में इसे रिलीज कराने की दिशा में काम कर रहे हैं."

एचपी स्टूडियोज, फिल्मस्टॉक और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित यह फिल्म लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है.

फिल्म में मंटो का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है. उनकी पत्नी की भूमिका में रसिका दुग्गल हैं. इसमें ताहिर राज भसीन, ऋषि कपूर और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

इस फिल्म के लिए नवाज इन दिनों प्रचार के काम में भी लगे हुए हैं. हाल ही में इस फिल्म का एक स्पेशल प्रीमियर रखा गया. लेकिन नवाज यहां से नदारद नजर आए. असल में वो अपनी फिल्म का प्रीमियर छोड़कर इसे प्रमोट करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संचालक मोहन भागवत से मिलने दिल्ली पहुंच गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by A poet in B-Town (@devesh_purohit_) on

इंटरनेट पर उनकी इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी देखने को मिली है.