Clash: 'नमस्ते इंग्लैंड' और 'बधाई हो' के बीच 18 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर होगा घमासान

लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 'नमस्ते इंग्लैंड' और बधाई हो' के बीच किसकी जीत होगी?

'नमस्ते इंलैंड' और 'बधाई हो' ऑफिशियल पोस्टर (Photo Credits: Facebook)

दशहरा को धमाकेदार बनाने के लिए दो बड़ी हिंदी फिल्में विपुल शाह की 'नमस्ते इंग्लैंड' और अमित शर्मा की 'बधाई हो' की रिलीज में आखिरी समय पर बदलाव किया गया है. दोनों फिल्में अब अपनी निर्धारित रिलीज से एक दिन पहले 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं. पहले यह दोनों फिल्में 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थीं. अब इन दोनों के निर्माताओं ने अपनी-अपनी फिल्मों को एक दिन पहले रिलीज करने का संयुक्त फैसला लिया है.

'नमस्ते इंग्लैंड' के निर्देशक विपुल शाह ने इस बारे में बताया, "यह स्वाभाविक फैसला है. इस साल दशहरा 18 और 19 अक्टूबर, दोनों दिन मनाया जाएगा. इसलिए हम चाहते हैं कि दर्शक दोनों दिन फिल्मों का आनंद ले सकें."

'बधाई हो' में आयुषमान खुराना मुख्य किरदार में नजर आएंगे.

वहीं, 'नमस्ते लंदन' की सीक्वल 'नमस्ते इंग्लैंड' में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Share Now

\