3 साल से लापता है 'मुन्नाभाई एमएमबीएस' का ये एक्टर, तलाशी में जुटी पुलिस के भी छूटे पसीने

हैरानी की बात ये है कि ये एक्टर 3 साल से लापता है और पुलिस भी अब तक उन्हें ढूंढने में नाकाम रही है

विशाल ठक्कर (Photo Credits: Twitter)

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'मुन्नाभाई एमएमबीबीएस' (Munna Bhai MBBS) में नजर आ चुके एक्टर विशाल ठक्कर (Vishal Thakkar) पिछले 3 साल से लापता हैं. उन्हें लेकर उनके परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन अब उन्हें गायब हुए 3 साल बीते चुके हैं और पुलिस अब तक उन्हें नहीं ढूंढ पाई है. बताया जा रहा है कि विशाल 31 दिसंबर, 2015 को अपने घर से निकले थे. लेकिन वो आज तक वापस नहीं लौटे. घर से निकलने से पहले उन्होंने अपनी मां दुर्गा को उनके साथ फिल्म  'स्टार वॉर्स: द फोर्स अवेकेन्स' देखने के लिए साथ चलने को कहा था लेकिन किसी कारण वो उनके साथ नहीं गईं.

इसके बाद रात 10.30 बजे के करीब विशाल ने अपनी मां से 500 रूपए लिए और मुलुंड स्थित अपने फ्लैट से घर की ओर चल पड़े. इसके बाद उन्होंने रात में 1 बजे अपने पिता को मैसेज करके बताया कि वो किसी पार्टी में जा रहे हैं और कल ही लौटेंगे.

लेकिन इसके बाद वो कभी घर नहीं लौटे. इस बात से उनका परिवार बेहद परेशान हैं. उनकी मां की उम्र अब 60 वर्ष की है और वो बेहद दुखी हैं क्योंकि उनके बेटे को लेकर उनका ये केस आगे नहीं बढ़ रहा. पुलिस ने बताया कि विशाल को आखरी बार 1 जनवरी, 2016 की सुबह 11.45 को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ देखा गया था जिसके बाद उन्होंने अंधेरी में शूटिंग पर पहुंचने के लिए ऑटो लिया था.

इसके बाद से ही विशाल का फोन बंद है और ना ही किसी अस्पताल में किसी अज्ञात व्यक्ति के होने की खबर सामने आई. इसी के साथ विशाल के बैंक अकाउंट में भी किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं हुआ. बता दें कि विशाल पर उनकी गर्लफ्रेंड ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए केस भी दर्ज कराया था. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली थी.

मीडिया में आई खबर के अनुसार, अपने आप पर रेप का आरोप लगने के कारण विशाल बेहद परेशान थे. पुलिस कांस्टेबल राकेश पांडे जिन्होंने 800 गुमशुदा लोगों का केस सोल्व किया है, वो भी इस मामले को सुलझा न सके.

 

Share Now

\