मुंबई की भारी बारिश में फंसी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा को बचाने पहुंचे करण पटेल, कार भी हो गई डैमेज

मुंबई में हुई भारी बारिश और जलभराव के चलते टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा भी फंस गई थी. लेकिन उनकी मुश्किल और बढ़ती उससे पहले एक्टर करण पटेल उन्हें बचाने आ पहुंचे. जिसके बाद क्रिस्टल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट करण का शुक्रिया अदा किया.

क्रिस्टल डिसूजा और करण पटेल (Image Credit: Instagram)

पिछले कई दिन से हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) ने मुंबईकरों और मुंबई (Mumbai) के आस-पास रहने वाले लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. शहर (City) के कई निचले हिस्सों में सड़कें पानी-पानी (Water logging) हो गई हैं तो वहीं यातायात पर भी इसका खासा प्रभाव पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इस भारी बारिश के कारण आम ही नहीं बल्कि खास इंसान भी परेशान है. टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza) भी भारी बारिश (Rain) और जलभराव(Water logging) के चलते फंस गई थी. लेकिन उनकी मुश्किल और बढ़ती उससे पहले एक्टर करण पटेल (Karan Patel) उन्हें बचाने आ पहुंचे.

क्रिस्टल डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी हैं. क्रिस्टल ने बताया कि भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हाल हो गए थे. क्रिस्टल जहां फंसी थी उससे कुछ ही दूरी करण पटेल का घर है. ऐसे में क्रिस्टल ने मदद के लिए करण को फोन किया. जिसके बाद करण भी तुरंत मदद के लिए पहुंच गए. इस चक्कर में करण की कार भी थोड़ी डैमेज हो गई. क्रिस्टल ने वीडियो शूट करके करण का शुक्रिया अदा किया और अपनी इंस्टा स्टोरी में सारी कहानी बयान की है.

वैसे आपको बता दे कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी मुंबई एयरपोर्ट पर भारी बारिश के चलते फंस गई. कम विजिबिलिटी होने की वजह से हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है और फ्लाइट्स को आस-पास के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा है. ऐसे में रकुल ने एयरपोर्ट से ही इस बात की जानकारी दी थी.

Share Now

\