अभिनेता एजाज खान को कोर्ट ने दी जमानत, विवादित टिकटॉक वीडियो शेयर करने पर हुए थे गिरफ्तार
एजाज खान और विवादों का रिश्ता काफी पुराना रहा है. हाल ही में वह एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गए थे. एक टिकटॉक वीडियो की वजह से उन्हें मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया था. एएनआई की खबर के अनुसार कोर्ट ने एजाज खान को जमानत दे दी है. इसके लिए उन्हें 1 लाख रुपये की जमानत राशि देनी पड़ी.
एजाज खान (Ajaz Khan) और विवादों का रिश्ता काफी पुराना रहा है. हाल ही में वह एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गए थे. एक टिकटॉक वीडियो की वजह से उन्हें मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया था. उन पर एक सांप्रदायिक वीडियो शेयर करने का आरोप लगा था. साथ ही उन्होंने वीडियो में मुंबई पुलिस का मजाक भी बनाया था. इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. अब इस केस से जुड़ी एक और अपडेट सामने आई है.
एएनआई की खबर के अनुसार कोर्ट ने एजाज खान को जमानत दे दी है. इसके लिए उन्हें 1 लाख रुपये की जमानत राशि देनी पड़ी. बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने भी एजाज के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी. उनका कहना था कि एजाज का समर्थन करने वाले लोगों से उन्हें और उनके परिवार को खतरा है.
यह भी पढ़ें:- अभिनेता एजाज खान को विवादित टिकटॉक वीडियो शेयर करने के लिए मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि इस मामले में एजाज खान की पत्नी की भी सफाई सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा था कि, "मेरे पति को फंसाया जा रहा है. मेरे पति केवल मुस्लिम ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए आवाज उठा रहे हैं. इसमें हिंदू और ईसाई भी शामिल है."