मुंबई के डोंगरी इमारत हादसे पर भड़का ये फिल्म निर्देशक, कहा- दोषी अधिकारियों पर लगे मर्डर का आरोप
मुंबई के डोंगरी इलाके में आज 4 मंजिला इमारत ढह गई जिसके चलते आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई. अब तक के सामने आए आंकड़ों के अनुसार इस हादसे में 7 लोगों ने अपने प्राण गंवा दिए तो वहीं 8 लोग जख्मी हैं. इस हादसे को लेकर फिल्म निर्देशक अशोक पंडित ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
मुंबई के डोंगरी (Dongri) इलाके में आज 4 मंजिला इमारत ढह गई जिसके चलते जान-माल को काफी नुक्सान पहुंचा है. इस घटना ने आसपास मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया. अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं उसके अनुसार, हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 8 लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर जहां रेस्क्यू टीम (rescue team) पूरी तरह से राहतकार्य में जुटी है वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (Maharashtra CM Devendra Fadnavis) ने बयान दिया कि इस घटना की कड़ी जांच की जाएगी.
अब इस घटना को लेकर जहां लोगों के बीच क्रोध और दुख है वहीं फिल्म निर्देशक अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ट्विटर पर इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. अशोक ने ट्विटर पर लिखा, "बिल्डिंग गिरती रहेंगी और लोग इसी तरह मरते रहेंगे लेकिन सिस्टम को इंसान की जिंदगी की परवाह नहीं. इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर मर्डर का आरोप लगना चाहिए."
इसके बाद उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी करके कहा, "कुछ दिनों पहले एक दीवार गिरी थी और हमने जिंदगीयां खो दी. हम चिल्लाए और फिर भूल गए जब तक हमें पता चला कि आज डोंगरी में बिल्डिंग और गिर गई है और हम ये जानने का इंतजार करने लगे कि कितने जख्मी हुए और कितने मर गए हैं. जुहू की एक बिल्डिंग को लेकर चिंतित हूं जिसका भाग्य भी आगे कुछ ऐसा ही है."
गौरतलब है कि इस गंभीर हादसे के बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी सरकार (BJP Government) और बीएमसी कमिश्नर (BMC Commissioner) का घेराव करते हुए उनके काम पर सवाल उठाए हैं.