शादी का झांसा देकर एक्स बॉयफ्रेंड ने अभिनेत्री के साथ किया बलात्कार, मुंबई पुलिस में दर्ज हुआ केस

अभिनेत्री ने मुंबई पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने उन्हें शादी का झांसा देकर उनके साथ बलात्कार किया और उन्हें प्रताड़ित भी किया. एक्ट्रेस ने कहा कि वो व्यक्ति पहले से शादीशुदा था लेकिन उसने ये बता भी उनसे छुपाई और उनके साथ शारिरिक संबंध बनाए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

मुंबई की एक एक्ट्रेस-मॉडल में पुलिस को शिकायत करते हुए अपने एक्स-बॉयफ्रेंड (ex-boyfriend) पर कई आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर बलात्कार (Rape) और साथ ही उन्हें प्रताड़ित (harassment) करने का केस दर्ज करवाया है. 26 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि साल 2017 में एक शूट के दौरान उनकी मुलाकात एक 34 वर्षीय एक्टर-मॉडल से हुई थी.

अपनी शिकायत में अभिनेत्री (actress) ने बताया कि उस व्यक्ति ने उनसे अपनी शादी की बात छुपा रखी थी. उसने एक्ट्रेस से शादी करने के झूठे वादे किए और उनके साथ शारीरिक संबंध (physical relationship) बनाए. अभिनेत्री ने बताया कि वो इस बात से पूरी तरह से अनजान थी कि वो व्यक्ति पहले से ही शादीशुदा है.

शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी उन्हें धमकी देता था कि वो अपनी सहेलियों से दूरी बनाकर रखे और किसी भी अन्य मेल एक्टर या मॉडल के साथ काम न करे. अगर वो उसकी बता नहीं सुनती थी तो वो उन्हें गालियां देता और उनके साथ मारपीट करता था.

इस मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने आईपीसी (IPC) की धारा  376 (2) (n), 323, 504 and 506 के तहत केस दर्ज (case registered) किया है. अभिनेत्री ने बताया था कि वो व्यक्ति नॉएडा का रहनेवाला है और अक्सर मुंबई आया-जाया करता है.

शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दी हुई जानकारी में कहा कि आरोपी मुंबई में मौजूद नहीं है और उसकी तलाश जारी है.

 

Share Now

\