संजय दत्त के जन्मदिन पर फैंस को मिला खास तोहफा, फिल्म KGF Chapter 2 से अधीरा के लुक में आए सामने
संजय दत्त के 60वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म KGF Chapter 2 के मेकर्स ने बतौर अधीरा बने संजू बाबा का पहला लुक सामने ला दिया है. जिसमें संजय दत्त का खतरनाक लुक देखते ही बन रहा है.
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज अपना 60वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. संजय दत्त के जन्मदिन के खास मौके अब KGF Chapter 2 के मेकर्स (Makers) ने फिल्म से उनका लुक सामने लाया है. जिसमें संजू बाबा एक बार फिर बेहद ही दमदार गेटअप के साथ दिखाई दे रहे हैं. दरअसल कुछ दिन पहले ही फिल्म से एक पोस्टर (Poster) सामने आया था जिसके बाद से ये चर्चा शुरू हो गई थी फिल्म में संजू बाबा अधीरा (Adheera) के रोल में नजर आएंगे. ऐसे में अब फिल्म का ये पोस्टर (Poster) रिलीज कर दिया गया है.
बात करे इस पोस्टर की तो संजय दत्त बेहद ही खतरनाक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, ढंके हुए चेहरे संग घूरती आंखे देख कोई भी डर जाए. खबर है कि फिल्म संजू बाबा अभिनेता यश के अपोसिट दिखाई देंगे. आप भी देखिए फिल्म का ये खास पोस्टर.
बात करे फिल्म KGF Chapter 1 की तो अभिनेता यश (Yash) की इस फिल्म को साउथ के साथ बॉलीवुड में जबरदस्त रिस्पांस मिला था. कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी. इसका लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया था. इसमें यश के अलावा श्रीनिधी शेट्टी, रामचंद्र राजू ने मुख्य किरदार निभाया था.
तो वहीं इसके दूसरे पार्ट को भी प्रशांत नील डायरेक्टर कर रहे हैं. जबकि यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधी शेट्टी मुख्य किरदार में नजर आएंगे.