भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों भोजपुरी फिल्मों में कम और हिंदी इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव हैं. वो नए नए शो कर लोगों को अपने एक्टिंग का हुनर भी खूब दिखा रही हैं. मोनालिसा का ये अंदाज भी फैंस बेहद पसंद कर रहें हैं. हालांकि भोजपुरी इंडस्ट्री में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुकी मोनालिसा वहां की हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं. आज भी उनके नाम का डंका बोलता है. अपने गजब के डांस और हॉट अदाओं से मोनालिसा मानो पानी में भी आग लगा देती हो. यही वजह है कि मोनालिसा के गाने आए दिन वायरल होते रहते हैं. ऐसे में मोनालिसा का एक बोल्ड गाना बेहद ही चर्चा में बना हुआ है. जिसक नाम है कस के दबा दे ऐ सैयां (Kas Ke Daba Da Ae Saiyan) जिसमें मोनालिसा बारिश में भीगते हुए डांस कर रहीं हैं.
इस गाने में मोनालिसा और निरहुआ साथ साथ दिखाई दे रहें हैं. साड़ी पहनकर बारिश में भीगती मोनालिसा का ये गाना बेहद ही रोमांटिक है. जिसे देखकर फैंस हैरान हो रखे हैं. आप भी देखिए मोनालिसा का ये बोल्ड सॉन्ग.
मोनालिसा इन दिनों एक टीवी शो में नजर आ रही रहीं. इस शो में भी मोनालिसा एक डायन का किरदार निभा रहीं हैं. जो बेशक दर्शकों को दिल छू लेगा.