Monali Thakur Walks Out of Varanasi Concert: वाराणसी कॉन्सर्ट में अव्यवस्था के चलते मोनाली ठाकुर ने बीच में छोड़ा शो, फैंस से किया बेहतर इवेंट का वादा (Watch Video)

नेशनल अवॉर्ड विजेता और मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर ने हाल ही में वाराणसी में आयोजित अपने कॉन्सर्ट को बीच में ही रद्द कर दिया.

Monali Thakur (Photo Credits: Instagram)

Monali Thakur Walks Out of Varanasi Concert: नेशनल अवॉर्ड विजेता और मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर ने हाल ही में वाराणसी में आयोजित अपने कॉन्सर्ट को बीच में ही रद्द कर दिया. इसके पीछे वजह इवेंट ऑर्गेनाइजर्स की लापरवाही और खराब इंफ्रास्ट्रक्चर रही. मोनाली ने कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर मौजूद खतरे को लेकर चिंता जताई, जिसमें उनके टखने में मोच आने की आशंका भी थी. इस स्थिति से नाराज मोनाली ने शो को बीच में छोड़ते हुए फैंस से माफी मांगी और वादा किया कि अगली बार वे बेहतर सुविधाओं के साथ एक शानदार इवेंट लेकर आएंगी.

मोनाली ने फैंस से कहा, "मुझे खेद है कि हमें यह शो बंद करना पड़ रहा है, लेकिन मैं फिर लौटूंगी और आप सभी को इससे बेहतर इवेंट देने की कोशिश करूंगी. कृपया हमें माफ करें." कॉन्सर्ट के दौरान मोनाली ने इवेंट ऑर्गेनाइजर्स पर जमकर निशाना साधा और उन्हें गैर-जिम्मेदार और अनैतिक करार दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इवेंट आयोजकों और स्पॉन्सर्स ने मोनाली के आरोपों को खारिज करते हुए उन पर देरी करने और मीडिया से बात न करने का आरोप लगाया है.

मोनाली ठाकुर ने छोड़ा वाराणसी कॉन्सर्ट

मोनाली ठाकुर, जिन्होंने "मो मोह के धागे" जैसे गानों से अपनी अलग पहचान बनाई है, ने अपनी इस प्रतिक्रिया से इवेंट मैनेजमेंट में सुधार की बहस को जन्म दिया है. इसी तरह, हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने भी भारत में कॉन्सर्ट सुविधाओं की कमी को लेकर नाराजगी जताई थी और कहा था कि जब तक सुविधाएं नहीं सुधरेंगी, वे भारत में परफॉर्म नहीं करेंगे.

Share Now

\