सेक्रेड गेम्स 2 में सैफ अली खान के एक सीन पर भड़के विधायक मंजिदर सिंह सिरसा, कानूनी कदम उठाने की दी धमकी
(Image Credit: Twitter)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का सीजन 2 (Sacred Games 2) रिलीज कर दिया गया है. इसके दूसरे सीजन को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. लेकिन शो में सरताज नामक किरदार निभा रहे सैफ अली खान के एक सीन को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ हैं. क्योंकि दिल्ली से विधायक मंजिदर सिंह सिरसा (MLA Manjinder Singh Sirsa) ने नेटफ्लिक्स (Netflix) की इस वेब सीरीज के एक सीन को लेकर नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द इस सीन को हटाने की मांग भी की हैं और ऐसा ना करने पर वो कानूनी रास्ता अपनाएंगे.

आपको बता दे कि सेक्रेड गेम्स में सैफ अली खान सरताज नाम के सिख व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. इसके दूसरे सीजन के एक सीन में दिखाया गया कि सैफ अपने हाथों में पहना हुआ कड़ा निकालकर उसे समुंद्र में फेंक देते हैं. इस सीन का एक वीडियो शेयर करते मंजिदर सिंह सिरसा ने इसके डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर निशाना साधा हैं. यह भी पढ़े: सेक्रेड गेम्स में पंकज त्रिपाठी को इस तरह मिला था गुरूजी का किरदार, देखें ऑडिशन का वीडियो

मंजिदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर लिखा कि मैं हैरान हूं कि आखिर बॉलीवुड सिख धर्म का अपमान करने में क्यों लगा हुआ है. अनुराग कश्यप ने जानकार ये सीन रखा हैं. ये कोई सामान्य कड़ा नहीं है. ये सिखों का गर्व और गुरु साहिब का आशीर्वाद है.

इसके आगे विधायक ने लिखा कि अगर आप सिख समुदाय पर रिसर्च नहीं कर सकते तो इसके मुख्य किरदार को सिख क्यों रखा? मैं डिमांड करता हूं कि इस सीन को जल्द से जल्द हटाया जाए वरना हम प्रोडक्शन टीम के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे.

आपको बता दे कि विधायक मंजिदर सिंह सिरसा  तब भी चर्चा में थे जब उन्होंने करण जौहर की पार्टी में सितारों द्वारा नशे के इस्तेमाल का आरोप लगाया था.