माइक टायसन ने भारतीय व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाया, शेरवानी भी अपने साथ ले गए

पूर्व अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन भारत की पारंपरिक पोशाक शेरवानी अपने साथ ले गए और उन्होंने यहां चिकन बिरयानी का भी लुत्फ उठाया.

माइक टायसन (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: पूर्व अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन भारत की पारंपरिक पोशाक शेरवानी अपने साथ ले गए और उन्होंने यहां चिकन बिरयानी का भी लुत्फ उठाया. मुंबई में मिक्सड मार्शल आर्ट कुमाइट 1 लीग के लॉन्च के लिए भारत पहुंचे टायसन की सुरक्षा का कार्यभार शेरा व टाइगर सुरक्षा सेवा को दिया गया था.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने बताया, "टायसन साधारण और साफदिल व्यक्ति हैं. मैं उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व और सकारात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा करता हूं." उन्होंने कहा, "वह देश की संस्कृति, व्यंजन और आतिथ्य की प्रशंसा करते नजर आए. उन्हें यहां सबसे ज्यादा चिकन बिरयानी पसंद आई और वह पारंपरिक परिधान शेरवानी को अपने साथ ले गए."

टायसन ने मुंबई और आगरा का दौरा किया था. उन्होंने कहा, "वह धारावी और ताजमहल घूमने गए लेकिन वह किसी भी लोकप्रिय पर्यटन गतिविधियों में शामिल नहीं हुए. चूंकि मैं उनके साथ था इसलिए बहुत से प्रशंसकों ने मुझसे इस उम्मीद से संपर्क किया कि सलमान खान और माइक टायसन लीग के लिए एक साथ रिग में शामिल होंगे." टायसन ने भी शेरा की सुरक्षा कंपनी की प्रशंसा की.

Share Now

\