Who is Marina Kuwar? जानें कौन है मरीना कुंवर जिसे लेकर सोनू निगम ने दी है भूषण कुमार को एक्सपोज करने की धमकी
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने एक वीडियो जारी करते हुए टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को धमकी दी है कि अगर उन्होंने उनसे पंगा लिया तो वो मरीना कुंवर का पूरा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाल देंगे. सोनू ने भूषण कुमार को उनके संघर्षभरे दिन भी याद दिलाए और कहा कि वो उनसे दूर रहें.
Sonu Nigam-Bhushan Kumar Tussle: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने एक वीडियो जारी करते हुए टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को धमकी दी है कि अगर उन्होंने उनसे पंगा लिया तो वो मरीना कुंवर (Marina Kuwar) का पूरा वीडियो अपने यूट्यूब (Youtube) चैनल पर डाल देंगे. सोनू ने भूषण कुमार को उनके संघर्षभरे दिन भी याद दिलाए और कहा कि वो उनसे दूर रहें. सोनू ने एक वीडियो जारी करते हुए अपनी ये बात कही थी. अब सोनू द्वारा वीडियो में भूषण कुमार के साथ मरीना कुंवर का नाम जोड़ने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये मरीना हैं कौन और उनका टी-सीरीज (T-Series) ओनर से क्या संबंध है?
ऐसे में हम आपके बताना चाहेंगे कि मरीना टीवी एक्ट्रेस जो कई सारे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. इनमें जिंदगी तुमसे, जग्गू दादा, सीआईडी और शपथ जैसे नाम शामिल हैं. नई दिल्ली के ब्राह्मण परिवार से आनेवाली मरीना 32 साल की हैं.
सोशल मीडिया पर उनके कई सारे फोटोज और वीडियो देखे जा सकते हैं. ये वही मरीना कुंवर है जिनका जिक्र सोनू ने अपने धमकी भरे वीडियो में किया है.
सोनू ने भूषण कुमार को धमकी देते हुए कहा था, " मरीना कुंवर याद है ना, वो क्यों बोली? वो क्यों बैकआउट की? याद है ना. मैं नहीं जानता, मीडिया सब जानता है. माफिया इसी तरह से काम करता है. उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है. अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो मैं ये सब अपने यूट्यूब चैनल पर दाल दूंगा."
सोनू के इस वीडियो के इंटरनेट पर आने के बाद लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं और इसी के साथ भूषण कुमार भी अब सवालों के घेरे में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. अब ये मामला आगे क्या मोड़ लेगा ये तो आनेवाला समय ही बता पाएगा.