बॉलीवुड पार्टीज से दूर रहते हैं मनोज बाजपेयी, कहा, ‘दिखावा करने में बहुत मेहनत लगता है’
मनोज बाजपेयी ने बताया कि वो बॉलीवुड के ग्लैमर और इसकी चमक-धमक से क्यों दूर रहना पसंद करते हैं
मनोज बाजपेयी इन दिनों अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बीजी हैं. एक तरफ जहां उनकी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ हिट साबित हुई वहीं पर अब वो अपनी आनेवाली फिल्म ‘गली गुलियां’ के प्रमोशन में जुट गए हैं. इसी दौरान उन्होंने लेटेस्टली हिंदी से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान मनोज से पूछा गया कि बॉलीवुड की चमक-धमक और पार्टीज से उनके दूर रहने की क्या वजह है? तो उन्होंने कहा कि ये सभी चीजें दिखावटी होती हैं और इसमें वो विश्वास नहीं रखते हैं.
मनोज ने कहा, “देखिए बहुत मेहनत लगती है उसमें. दिखावा करने में और ग्लैमर में बहुत मेहनत और पैसा लगता है. मैं एक इंडिपेंडेंट फिल्म का एक्टर हूं और इसलिए मैं इस तरह से इतना पैसा खर्च नहीं कर सकता.”
आगे उन्होंने मजाक करते हुए कहा, “मेरे प्रोड्यूसर मुझे इतने पैसे नहीं देते हैं. लेकिन हां, मजाक अपनी जगह मेरा वो स्वभाव ही नहीं है क्योंकि मैं थोड़ा सा रियल रहने में विश्वास रखता हूं. मुझे बहुत मेहनत लगती है कुछ दूसरा बनने में और इसमें बहुत एनर्जी भी लगती है. तो उतनी एनर्जी क्यों न मैं एक्टिंग करने में लगाऊं.”
इसके बाद उन्होंने कहा कि वो समय का पालन करके चलते हैं और जल्दी सोते हैं और भोर में ही उठकर अपने दिन चर्या की शुरुआत कर देते हैं. मनोज ने कहा, “देखिए 9.30 बजे मेरे दिन का अंत हो जाता है उसके बाद मैं किसीका फोन नहीं उठाता. ये बहुत जरूरी है कि व्यक्ति सही समय पर सोए और सही समय पर उठे. मेरी जिंदगी शुरू हो जाती है सुबह 4 बजे. मैं उठकर सुबह 4.30 से 5.30 बजे तक योगा करता हूं और 5.30 बजे अपने लिए चाय बना रहा होता हूं. तो इस तरह से मैं काम करता हूं.”
बात करें फिल्म ‘गली गुलियां’ तो इस फिल्म का निर्देशन दीपेश जैन ने किया है और ये फिल्म 7 सितंबर, 2018 को रिलीज हो रही है.