छैया-छैया गाने के दौरान बुरी तरह घायल हो गई थी मलाइका अरोड़ा, रस्सी से खुद को बांधकर किया था डांस

साल 1998 में आई फिल्म दिल से के गाने छैया-छैया से बॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाली मलाइका अरोड़ा ने अपने इस गाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मलाइका ने बताया कि कैसे गाने की शूटिंग के दौरान वो घायल हो गई थी और उनकी कमर से खून भी बह रहा था.

मलाइका अरोड़ा (Image Credit: Instagram/youTube)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म दिल से (Dil Se) में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का गाना छैया-छैया (Chaiyya Chaiyya) आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. ट्रेन की छत पर डांस करते मलाइका और शाहरुख खान की अदा ने लोगों को अपना दीवाना बना डाला. इस गाने के बाद मलाइका की बॉलीवुड में तूती बोलने लग गई. लेकिन अब 2 दशक बाद मलाइका अरोड़ा ने अपने इस फेमस गाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मलाइका के मुताबिक इस गाने के दौरान वो बुरी तरह जख्मी हो गई थी और उनकी कमर से खून बह रहा था. बावजूद इसके उन्होंने गाने पर इसका असर नहीं आने दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका ने बताया कि छैया-छैया गाने के दौरान ट्रेन की छत पर खड़े होकर डांस करने में बेहद ही मुश्किल हो रही थी. मैं कई बार गिर रही थी. हर तरफ से आती तेज हवाओं के कारण खड़े रहने में काफी दिक्क्त हो रही थी. जिसके बाद टीम ने मुझे रस्सी से बांधने का फैसला किया. उन्होंने मेरे घागरे संग रस्सी को ट्रेन से बांध दिया. जिसके कारण मैं चलती ट्रेन के साथ अपना बैलेंस बना पा रही थी. लेकिन इसके बाद जब मैंने रस्सी को हटाया तो देखा की मेरी कमर के घाव हो गया था और खून बह रहा था. जिसे देख पूरी यूनिट चिंतित हो उठी.

साल 1998 में आई फिल्म दिल से के गाने छैया-छैया से मलाइका अरोड़ा स्थापित हो गई. इसके बाद मलाइका ने माही वे, मुन्नी बदनाम हुई और अनारकली डिस्को चली जैसे कई सुपरहिट गानों में अपने नच से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं.

Share Now

\