मुंबई. अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहने वाली महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) की पत्नी अमृता (Amruta Fadnavis) एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं. बताना चाहते है कि इस बार अमृता फडणवीस ने वेलेंटाइन डे के मौके पर एक इंग्लिश गाना गाया हुआ है जो सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. यूट्यूब सहित ट्विटर पर इस गानें को लेकर खासी चर्चा हो रही है. वेलेंटाइन डे के खास मौके पर अमृता ने जो गाना गाया है उसका नाम है 'आई लव यू'.
बता दें कि महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जब बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन टुटा और उद्धव ठाकरे ने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई. उसके बाद अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर महाराष्ट्र की नई सरकार पर निशाना साधा था. जिसके बाद वे चर्चा में आ गई थी. इस गानें का वीडियो अमृता फडणवीस ने ट्विटर पर शेयर किया है. यह भी पढ़े-देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद पत्नी Amruta Fadnavis की पहली प्रतिक्रिया आयी सामने, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
अमृता फडणवीस का ट्वीट-
Darkness cannot drive out darkness, only Light can do that ! Hate cannot drive out hate, only Love can do that ! Here's a cover version of my favourite song by @lionelrichie ! Njoy the whole song wth 💓 on 👉 https://t.co/NpunS8SXli #HappyValentinesDay #HappyValentinesDay2020 pic.twitter.com/cOQX3Mo36u
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) February 14, 2020
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अंधकार अंधकार को दूर नहीं कर सकता, केवल प्रकाश ही ऐसा कर सकता है! वही नफरत नफरत से बाहर नहीं निकाल सकती, केवल प्यार ही ऐसा कर सकता है! यहां एन्जॉय करें ये पसंदीदा सॉन्ग-
यूट्यूब पर देखें और सुनें इस गानें का वीडियो-
देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद उनकी पत्नी अमृता ने एक गजल की पंक्तियों का जिक्र करते हुए लिखा था कि पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिजा की जद में हूं मौसम ज़रा बदलने दे. गौर हो कि देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि उनके पास पूर्ण बहुमत नहीं था.