विधानसभा चुनाव 2019: पोलिंग बूथ पर पहुंचकर भी संजय कपूर नहीं कर पाए मतदान, ये थी बड़ी वजह
विधानसभा चुनाव 2019 के लिए महाराष्ट्र में 21, अक्टूबर को मतदान किया गया. ऐसे में बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटीज ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. लेकिन अभिनेता संजय कपूर बीते दिनों मतदान नहीं कर पाए.
Maharashtra Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर, सोमवार को राज्यभर में मतदान किया गया. यहां 288 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 3,237 उम्मीदवारों के लिए मतदान किया गया. ऐसे में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला. इनमें शाहरुख खान, करीना कपूर, आमिर खान, माधुरी दीक्षित समेत कई ऐसे नाम शामिल थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) पोलिंग बूथ पर पहुंचने के बावजूद भी मतदान नहीं कर पाए.
दरअसल, संजय जब पोलिंग बूथ पर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि मतदाताओं की सूचि में वहां उनका नाम शामिल नहीं है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में संजय ने बताया, "मैं लोखंडवाला गया क्योंकि मैं वहां रहा करता था. मतदान केंद्र पर उन्हें लिस्ट में मेरा नाम ही नहीं मिला. मेरे पास मेरा आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट भी मौजूद था. मैंने उनसे कहा कि वें जुहू सेंटर पर कॉल करें लेकिन वहां भी मेरा नाम मौजूद नहीं था. मैं हर साल मतदान करता आया हूं लेकिन इस बार मुझे निराशा झेलनी पड़ी क्योंकि मैं इस बार मतदान नहीं कर पाया."
अब संजय कपूर का नाम मतदान सूचि से कैसे गायब हो गया ये बात अभी साफ नहीं हो पाई है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन चुनावी मैदान में बहुमत हासिल करने का दावा कर रही है. 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे और इसी के साथ जीत हासिल करने वाली पार्टी का नाम भी सामने आ जाएगा.