'मुगल -ए-आज़म' के इस मशहूर गाने पर माधुरी दीक्षित ने किया डांस, Video देख आपको याद आएंगी मधुबाला
माधुरी दीक्षित और मधुबाला (Photo Credits : Instagram and Youtube)

इन दिनों माधुरी दीक्षित रियलिटी शो 'डांस दीवाने' को जज कर रही हैं. माधुरी के अलावा तुषार कालिया और शशांक खेतान को भी इस शो में जज के रूप में देखा जा सकता है. शो के दौरान कई बार माधुरी ने अपने डांस मूव्ज का जलवा बिखेरा है. फैन्स उनके डांस को हमेशा से पसंद करते हैं. अब एक बार फिर से इस शो में माधुरी थिरकती हुई नजर आई. उन्होंने मधुबाला के गाने 'मोहे पनघट पे नन्दलाल' को रीक्रिएट किया. उनका यह डांस देख आपको भी मधुबाला की याद आएंगी.

फिल्म 'मुगले आजम' के इस गीत पर माधुरी ने काफी खूबसूरती से डांस किया है. ट्रेडिशनल अवतार में माधुरी काफी खूबसूरत लग रही हैं.

अगर वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो माधुरी को जल्द ही फिल्म 'टोटल धमाल' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, अनिल कपूर, रितेश देशमुख और अरशद वारसी जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. इंद्र कुमार इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. 7 दिसंबर, 2018 को यह फिल्म रिलीज होगी. इसके अलावा माधुरी दीक्षित फिल्म 'कलंक' में भी नजर आएंगी. अभिषेक वर्मन की इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारें भी अहम रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म बड़े पर्दे पर 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी.