Love Aaj Kal Quick Movie Review: पेचीदा लव स्टोरी को बयां करती है कार्तिक आर्यन-सारा अली खान की ये फिल्म
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'लव आज कल' कल यानी वैलेंटाइन्स डे ले मौके पर 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का देशकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के पहले पार्ट में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए जिसे 2009 में रिलीज किया गया था.
Love Aaj Kal Quick Movie Review: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'लव आज कल' कल यानी वैलेंटाइन्स डे ले मौके पर 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का देशकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के पहले पार्ट में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए जिसे 2009 में रिलीज किया गया था. इस हिट फिल्म को इम्तियाज अली ने एक बार फिर एक नए अंदाज में पेश करने की कोशिश की है. ऐसे में बॉलीवुड की यंग जनरेशन के लोकप्रिय एक्टर्स कार्तिक और सारा को इसके लिए कास्ट किया गया है.
आज हम खासतौर पर इस फिल्म का स्पेशल रिव्यू आपके लिए लेकर आए हैं. सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म एक साधारण लव स्टोरी से काफी अलग है. फिल्म में जो के किरदार में नजर आ रहीं सारा का किरदार महत्वाकांक्षी है और उसके लिए अपने करियर को संवारना उसकी सबसे बड़ी चाहत है.वहीं वीर के किरदार में कार्तिक एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं जो अपने दिल की सुनता है और प्रेम में वो बेहद शर्मिला और पुराने ख्यालात का है.
वीर जो से प्रेम करता है लेकिन इजहार करने से डरता है. उनकी मुलाकात बढ़ती है एक कैफे पर जिसके मालिक हैं रणदीप हुड्डा. फिल्म में दो प्रेम कहानी एक साथ चलती है, रणदीप हुड्डा की कहानी और साथ ही जो और वीर की प्रेम कहानी. फर्क इतना है कि रणदीप हुड्डा की कहानी अतीत की है और वो इसे जो यानी सारा को सुना रहे हैं ताकि वो वीर की भावनाओं को समझ सकें.
फिल्म की ये प्रेम कहानी काफी पेचीदा है और पहले सीन से ही आपको इससे जुड़ना होगा तभी ही आप इसकी कहानी को सही मायने में समझ सकेंगे. यहां सारा और कार्तिक का काम काफी सराहनीय है क्योंकि जिस तरह से उन्होंने विविध प्रकार के भावों को अपने अभिनय से दर्शाया है ये सराहनीय है.
हम जल्द ही इस फिल्म का कम्पलीट रिव्यू लेकर आएंगे तब तक बनें रहें लटेस्टली हिंदी के साथ.