लोकसभा चुनाव 2019: सपना चौधरी मथुरा सीट पर हेमा मालिनी को दे सकती हैं कड़ी चुनौती, कुमार विश्वास ने भी दिया ऐसा बयान
मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सपना चौधरी इस पार्टी की सीट से मथुरा में हेमा मालिनी को कड़ी टक्कर दे सकती हैं
लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के पहले फेज की वोटिंग अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी. ऐसे में सभी पॉलिटिकल पार्टियों ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए अपनी कमर कस ली है. खबर आ रही है कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) मथुरा सीट पर बीजेपी (BJP) के सामने एक कड़ा दावेदार उतारने की तैयारी में हैं. कांग्रेस पार्टी हरयाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को टिकेट देकर हेमा मालिनी का सामना करने के लिए उन्हें आगे कर सकती हैं. इस बात को लेकर काफी कयास लगाया जा रहा है.
मीडिया में वैसे तो सपना चौधरी को लेकर ये खबर काफी तेजी से फैल रही है. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया कि मथुरा सीट (Mathura seat) पर जाट समाज से आनेवाले वोटरों की संख्या ज्यादा है. अब सपना चौधरी भी उसी बैकग्राउंड से आती हैं और वोटरों को भी लुभा सकती हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी अब उन्हें चुनावी मैदान में उतरने का सोच रही है.
इस विषय पर कुमार विश्वास ने ट्विटर पर कमेंट करते हुए लिखा, "भारतीय लोकतंत्र का स्वर्णिम युग हम सब मतदाताओं को मुबारक होता रहे."
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों की घोषणा के बाद से ही चुनाव लड़ने को लेकर अब तक कई सारे सेलेब्स का नाम आगे आ चुका है. इसमें संजय दत्त, सलमान खान समेत अन्य कई एक्टर्स मौजूद हैं.