लोकसभा चुनाव 2019: वोटों के लिए उर्मिला मातोंडकर का कारनामा, बनीं ऑटो ड्राइवर, देखें फोटोज 

लोकसभा चुनाव 2019 के करीब आते ही अब कांग्रेस कैंडिडेट उर्मिला मातोंडकर जमकर पार्टी का प्रचार कर रही हैं

उर्मिला मातोंडकर (Photo Credits: Facebook)

लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर मुंबई (North Mumbai) से कांग्रेस कैंडिडेट उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने यहां पार्टी के प्रचार की बागडोर का काम अपने हाथ में लेते हुए यहां मेहनत करना शुरू भी कर दिया है. उर्मिला ने हाल ही में मुंबई में विविध समूहों से मिलकर उनके बीच अपनी पार्टी का प्रचार किया. सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज देखने को मिली हैं जिसमें उर्मिला जहां पार्टी का प्रचार करती दिखीं वहीं वो ऑटो में बैठकर ऑटो चालक भी बन गईं.

इन तस्वीरों को खुद उर्मिला ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के बीच शेयर किया. दो दशक से भी ज्यादा समय तक दर्शकों को अपनी अदाकारी से एंटरटेन करने के बाद अब उर्मिला अपनी सियासी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. ऐसे में उर्मिला अब मैदान में जोरों शोरों से उतर गई हैं.

लोकसभा चुनाव 2019: उर्मिला मातोंडकर को मिला कांग्रेस का टिकट, पर क्या दिग्गज गोपाल शेट्टी को दे पाएंगी टक्कर?

आपको बता दें कि उत्तर मुंबई लोकसभा सीट (Loksabha seat) पर विजयी होने के लिए उर्मिला को बीजेपी (BJP) कैंडिडेट गोपाल शेट्टी (Gopal Shetty) का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि इस क्षेत्र में जनता के बीच शेट्टी की पकड़ काफी मजबूत बताई जा रही है.

एक तरफ जहां उर्मिला ने प्रचार का काम शुरू किया वहीं गोपाल शेट्टी ने भी रैली और जनसभाओं के जरिए चुनाव प्रचार का काम शुरू कर दिया है. ऐसे में अब दोनों ही कैंडिडेट इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.

Share Now

\