लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी में शामिल हो सकती हैं सपना चौधरी, मनोज तिवारी ने दिए संकेत

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हिस्सा बन सकती हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का कहना है कि 30 मार्च को सपन चौधरी से जुड़ी एक अहम घोषणा की जाएगी.

मनोज तिवारी और सपना चौधरी (Photo Credits: Twitter)

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हिस्सा बन सकती हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का कहना है कि 30 मार्च को सपना चौधरी से जुड़ी एक अहम घोषणा की जाएगी. इस बयान के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि सपना चौधरी जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो जाहिर तौर पर बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में फायदा होगा क्योंकि सपना ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर है. सोशल मीडिया पर भी सपना को लाखों लोग फॉलो करते हैं.

बता दें कि बीच में ऐसी भी खबरें सामने आई थी कि सपना ने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ज्वाइन कर ली है. लेकिन बाद में सपना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस खबर का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि वह अभी किसी भी पार्टी का हिस्सा बनने नहीं जा रही हैं. इस दौरान सपना चौधरी और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस पर सपना ने कहा था कि वो तस्वीरें काफी पुरानी है.

इसके बाद सपना और मनोज तिवारी की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई. सपना ने खुद उस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब यह देखने वाली बात होगी कि 30 तारीख को कौनसी बड़ी घोषणा की जाती है.

यह भी पढ़ें:-  सपना चौधरी को लेकर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, कहा- अपना बना लें राहुल गांधी

सपना की बात करें तो उनके डांस के कई लोग दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन उनके डांस के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. 'बिग बॉस सीजन 11' के बाद सपना की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ था. उन्होंने बिग बॉस के घर में रहकर भी दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. सपना 'नानू की जानू' नामक एक बॉलीवुड फिल्म में  आइटम नंबर भी कर चुकी हैं.

Share Now

\