स्वर कोकिला लता मंगेशकर की सेहत को लेकर परिवार ने जारी किया बयान, कही ये अहम बात 

देश की सुप्रसिद्ध गायिका स्वास्थ के मामले में इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. लता मंगेशकर को स्वास्थ संबंधित समस्याओं के चलते सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तभी से ही उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान हैं. अब उनके परिवारवालों ने उनकी सेहत को लेकर बयान जारी किया है.

लता मंगेशकर

Lata Mangeshkar Health Update: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के फैंस और परिवारवाले उनकी सेहत को लेकर परेशान हैं. 11 नवंबर, सोमवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती कराया गया था. तभी से ही देश और दुनियासे उन्हें चाहनेवाले उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हुए उन्हें संदेश भेज रहे हैं. ऐसे में अब उनके परिवारवालों ने एक बयान जारी करके लता मंगेशकर की स्वास्थ को लेकर नई जानकारी दी है. ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने के लिए हेमा मालिनी और शबाना आजमी ने मांगी दुआ

एएनआई द्वारा किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा, "लता दीदी की सेहत अब स्थिर है और पहले से कई गुना बेहतर है. आप सभी की दुआओं के लिए धन्यवाद. हम इंतजार कर रहे थे कि उनकी सेहत पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाए ताकि वो जल्द ही घर आ जाएं. आप सभी ने हमारी गोपनीयता को समझा इसके लिए आपका धन्यवाद."

90 वर्षीय लता मंगेशकर अपनी सुरीली आवाज के लिए न सिर्फ भारत बल्कि कई देशों में सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं. हालांकि अपनी अपनी सेहत को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने गाना बेहद कम कर दिया लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग में कभी कोई कमी न आई.

ये भी पढ़ें: स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ, कहा- आपके आने से भारत की बदली छवि

आज भी उनके गाए हुए गीत और नगमे लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं और कई महफिलों में उनकी आवाज और उनकी गायकी के तराने सुनने को मिलते हैं.

Share Now

\