दीपिका पादुकोण ने लालबाग के राजा के दर पर टेका मत्था, आज निकलेगी भव्य विसर्जन रैली

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 11 सितंबर की रात को मुंबई के लालबाग गणेश पंडाल में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंची. दीपिका यहां ट्रेडिशनल साड़ी पहनी हुई नजर आईं जिनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.

लालबाग के आजा और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का आज आखिरी दिन है और ऐसे में 11 सितंबर, बुधवर की रात को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुंबई के लालबाग स्थित मशहूर गणेश पंडाल में दर्शन करने पहुंची. दीपिका ने यहां लालबाग के राजा (Lalbaugcha Raja) के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया जिसके बाद उन्होंने फैंस का भी अभिवादन किया.

दीपिका यहां ट्रेडिशनल साड़ी पहनी हुईं नजर आईं जिसमें वो काफी खूबसूरत भी लग रही थी. दीपिका की एक झलक पाने के लिए यहां फैंस की भीड़ भी जमा हो गई. सोशल मीडिया पर दीपिका के फोटोज और वीडियोज भी देखने को मिले हैं.

दीपिका ने यहां गणपति बप्पा (Ganapti Bappa) के चरणों में पूजा की और मत्था भी टेका जिसके बाद उन्होंने मंडल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

आपको बता दें कि आज लालबाग के राजा की विसर्जन (visarjan) रैली निकाली जाएगी जिसके बाद कल सुबह गिरगांव चौपाटी (Girgaum Chowpatty) पर उनका विसर्जन होगा.

Share Now

\