KRK की भविष्यवाणी, कहा- इन दो महिलाओं की वजह से दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (KRK) ने बुधवार को एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी (BJP) इस चुनाव में जीत हासिल करेगी
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (KRK) ने बुधवार को एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी (BJP) इस चुनाव में जीत हासिल करेगी और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे. केआरके का कहना है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और मायावती (Mayawati) की वजह से बीजेपी इस बार ज्यादा सीट्स जीतेगी. उन्होंने लिखा कि, "ममता दीदी ने बाकी पार्टीज के साथ गठबंधन नहीं किया क्योंकि वो ज्यादा सीट्स जीतकर देश की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं"
इसके आगे केआरके ने लिखा कि, "मायावती ने भी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया क्योंकि वो भी प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं. इन दो महिलाओं की वजह से बीजेपी ज्यादा सीट्स जीतेगी. दोनों मोदी जी को सपोर्ट कर रही हैं." इससे पहले कमाल राशिद खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अगर नोटबंदी से सारा कालाधन खत्म हो गया था तो इस बार के चुनाव में नेताओं के पास करोड़ो रुपये कहा से आ रहे हैं. यह इस बात का सबूत है कि नोटबंदी एक बहुत बड़ा स्कैम था.
यह भी पढ़ें:- वैलेंटाइन्स डे पर KRK ने करण जौहर को दिया ऐसा ऑफर, इंटरनेट यूजर्स भी हो गए हैरान
आपको बता दें कि केआरके अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों का हिस्सा बने रहते हैं. उनका ट्विटर अकाउंट एक बार सस्पेंड भी किया जा चुका है. उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का क्लाइमैक्स रिवील कर दिया था.