जन्मदिन विशेष: ये था किशोर कुमार का असली नाम, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
किशोर कुमार ने कई ऐसे गानों में अपनी मधुर आवाज दी है जो आजतक दर्शकों की यादों में ताजा है. आज के युवाओं को भी उनके गाने बेहद पसंद आते हैं. कई नए म्यूजिक कंपोजर्स ने उनके गानों का रीमिक्स वर्जन भी बनाया है.
किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने कई ऐसे गानों में अपनी मधुर आवाज दी है जो आजतक दर्शकों की यादों में ताजा है. आज के युवाओं को भी उनके गाने बेहद पसंद आते हैं. कई नए म्यूजिक कंपोजर्स ने उनके गानों का रीमिक्स वर्जन भी बनाया है. उनके सबसे मशहूर गानों की सूची में 'मेरे महबूब कयामत होगी', 'मेरे सामने वाली खिड़की में', 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू' जैसे गीतों का नाम आता है. उनका जन्म 4 अगस्त, 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हुआ था. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं.
1. किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था. उनके पिता का नाम नाम कुंजालाल गांगुली और माता का नाम गौरी देवी था.
2. किशोर कुमार को अपनी जन्मभूमि काफी प्यारी थी. किसी भी कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने से पहले वह खंडवा का नाम लेते थे.
3. इन्दौर के क्रिश्चियन कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की थी. ऐसा कहा जाता है कि वह कॉलेज की कैंटीन से उधार लेकर अपने दोस्तों के साथ खाना खाते थे.
4. किशोर कुमार ने हिंदी, मराठी, मलयालम, भोजपुरी, गुजरती, कन्नड़ और उर्दू जैसी भाषओं में कई गीत गाये हैं.
यह भी पढ़ें:- महान संगीतकार एस डी बर्मन और किशोर कुमार की प्रतिमाएं कोलकाता में लगाई जाएंगी
5.किशोर कुमार को 8 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका था.
6. साल 1975 में आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी ने किशोर कुमार के गानों पर बैन लगा दिया था. वह चाहती थीं कि किशोर कुमार उनके लिए गाने गाएं ताकि उनकी छवि में सुधार आए मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसलिए उनके गीतों पर बैन लगा दिया गया था.
7. 18 अक्टूबर, 1987 को किशोर कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ था.