Aryan Khan Drug Case: आर्यन खान को जमानत मिलने पर किंग खान ने अपनी कानूनी टीम को दी बधाई
शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 28 अक्टूबर : बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान गुरुवार को यहां अपनी पूरी कानूनी टीम का अभिवादन करने के लिए सामने आए, जिसने उनके बेटे आर्यन खान की जमानत सुनिश्चित की, जो पिछले 27 दिनों से अपने घर से दूर है और ड्रग्स मामले में जेल में बंद है.

एक कैजुअल सफेद टी-शर्ट और गहरे रंग की पतलून पहने खान ने प्रख्यात वकील सतीश मानशिंदे और उनकी पूरी कानूनी टीम से मुलाकात की, जिन्होंने आर्यन को जमानत दिलवाने के लिए कड़ी मेहनत की. सतीश मानशिंदे और उनकी कानूनी टीम की मेहनत आखिरकार रंग लाई और गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में जमानत दे दी. अदालत के फैसले के बाद गुरुवार शाम गॉड इज ग्रेट (ईश्वर महान है) कहने वाले विख्यात वकील मानशिंदे ने असामान्य बैठक की तस्वीर साझा की, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने से परहेज किया. यह भी पढ़ें : Rashmi Desai Bikini Photos: मालदीव में वाईट बिकिनी पहनकर वेकेशन एन्जॉय करती दिखी रश्मि देसाई

यह भी पता नहीं चल पाया है कि किंग खान, जिन्होंने आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही चुप्पी साध रखी है, ने उनके साथ चर्चा की या नहीं, लेकिन कानूनी टीम के सभी सदस्य मुस्कुराते हुए नजर आए और वह आर्यन को जमानत मिलने की खुशी के साथ ही जाहिर तौर पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख से मिलने पर भी रोमांचित होंगे.