Filamchi भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’ ने मचाया धमाल, खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म को मिले 21 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज

भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’ फिल्मची भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर धमाल मचा रही है. रजनीश मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, मधु शर्मा और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म दुल्हन वही जो पिया मन भाए 14 नवंबर को फिल्मची भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई थी और बहुत कम समय में यह 21 मिलियन व्यूज को पार करने में सफल रही है.

दुल्हन वही जो पिया मन भाए (Photo Credits: Filamchi Bhojpuri/YouTube Stills)

Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye: हिंदी फिल्मों की तरह भोजपुरी फिल्मों की अपनी एक अलग फैन-फॉलोइंग है. अधिकांश दर्शक भोजपुरी फिल्मों को देखना काफी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’ (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) फिल्मची भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर धमाल मचा रही है, जो 14 जनवरी 2021 को रिलीज हुई थी. रजनीश मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), काजल राघवानी (Kajal Raghwani), मधु शर्मा (Madhu Sharma) और अमित शुक्ला (Amit Shukla) मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए' 14 नवंबर को फिल्मची भोजपुरी यूट्यूब चैनल (Filamchi Bhojpuri YouTube Channel) पर रिलीज हुई थी और बहुत कम समय में यह 21 मिलियन व्यूज को पार करने में सफल रही है.

'दुल्हन वही जो पिया मन भाए' बहुत बड़ी हिट साबित हुई है. यशी फिल्म्स और Ease My Trip.com के बैनर तले बनी इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. जनता की भारी मांग पर पूरी फिल्म को यूट्यूब चैनल फिल्मची भोजपुरी पर भी लॉन्च किया गया. चैनल भोजपुरी सिनेमा के लिए लोकप्रिय है और इस चैनल पर विभिन्न प्रकार की फिल्में देखने को मिल सकती हैं. यह भी पढ़ें: Andaman Trailer: संजय मिश्रा स्टारर विलेज क्वारंटीन ड्रामा फिल्म ‘अंडमान’ का ट्रेलर जारी, जिसका फायदा मेकर्स ही नहीं दर्शकों को भी मिलेगा

देखें वीडियो-

गौरतलब 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए' का संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया था और इसका ब्रैकग्राउंड स्कोर शेखर सिंह ने दिया था. इस साल मकर संक्रांति पर रिलीज हुई यह फिल्म वास्तव में एक बड़ी हिट साबित हुई है और यूट्यूब चैनल पर भी यह फिल्म धमाल मचा रही है.

Share Now

\