केबीसी 11 में 7 करोड़ रुपए के लिए पूछा गया क्रिकेट से जुड़ा ये सवाल, अजीत कुमार के छूट गए पसीने
अजीत कुमार ने केबीसी में अपने ज्ञान और सूजबूझ का अच्छा परिचय दिया जिसके चलते वो 1 करोड़ की धनराशी जीतने में कामयाब रहे.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो केबीसी 11 (KBC 11) को उनका चौथा करोड़पति मिल चुका है. बिहार (Bihar) के गया जिले के रहने वाले अजीत कुमार (Ajeet Kumar) जो पेशे से जेल अधीक्षक है उन्होंने केबीसी में 1 करोड़ की राशि जीत ली है. शो के दौरान उनका गेम देखकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी उनसे काफी इम्प्रेस हो गए थे. अमिताभ बच्चन ने सभी से अजीत की तरह खेलने को कहा. अजीत कुमार ने केबीसी में अपने ज्ञान और सूजबूझ का अच्छा परिचय दिया जिसके चलते वो 1 करोड़ की धनराशी जीतने में कामयाब रहे. हालांकि वो 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए थे. लेकिन जवाब ना पता होने के चलते उन्होंने शो को वही छोड़ दिया.
लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन ने अजीत कुमार के सामने 7 करोड़ के लिए वो कौन सा सवाल रखा था जिसका जवाब वो नहीं दे सके. दरअसल वो सवाल था क्रिकेट से जुड़ा हुआ. जी हां अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे अजीत से 7 करोड़ रुपए के लिए पूछा कि ‘एक ही दिन में दो अलग-अलग टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो अर्धशतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर कौन हैं?’
ऑप्शन - A. नवरोज मंगल, B. मोहम्मद हफीज, C. मोहम्मद शहजाद, D. शाकिब अल हसन
सही जवाब था- मोहम्मद शहजाद
वैसे आपको बता दे कि अजीत कुमार से पहले सीजन में 3 और कंटेस्टेंट 1 करोड़ की राशि जीत चुके हैं. इनमे से 2 सदस्य सनोज राज और गौतम कुमार बिहार से आए थे. जिन्होंने अपना नाम रोशन किया. जबकि बबिता तडे जो महाराष्ट्र की थी उन्होंने भी 1 करोड़ की राशि अपने नाम की है.