'KBC' में खेलने के लिए रिकॉर्डतोड़ लोगों ने दिए जवाब, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जानेवाले मशहूर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का दसवां सीजन सोनी टेलीविजन पर बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. वहीँ शो के शुरू होने के पहले ही यह हिट हो चूका है.
मुंबई: इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जानेवाले मशहूर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का दसवां सीजन सोनी टेलीविजन पर बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. वहीँ शो के शुरू होने के पहले ही यह हिट हो चूका है. केबीसी द्वारा 6 जून को पूछे गये एक सवाल का रिकॉर्डतोड़ लोगों ने जवाब दिया.
जानकारी के मुताबिक केबीसी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक सवाल के उत्तर के लिए करीब 27.2 लाख लोगों ने जवाब दिये हैं. बता दें की इस सीजन में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 जून को रात 8:30 बजे से शुरू हुई थी. जिसके लिए अमिताभ बच्चन खुद निर्धारित समय पर 6 से 20 जून तक एक सवाल पूछेंगे. इसका जवाब देकर कोई भी रजिस्ट्रेशन करा सकता है.
शो में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन 22 जून तक होगा. केजरुरी बीसी के हॉट सीट पर जाने के लिए रजिस्टर करना जरुरी है और उसके लिये एसएमएस, कॉल, मोबाइल ऐप, ऑनलाइन और आईवीआर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
केबीसी में खेलने के लिए प्रतियोगी की उम्र 12 साल से ज्यादा होनी चाहिए. वह भारत का नागरिक हो और पहले कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड न हो. इसके अलावा कंटेस्टेंट का फिट होना भी जरुरी है. प्रतियोगी को दिल की बीमारी, ब्लड प्रेशर और इसी तरह की कोई और बीमारी नहीं होना चाहिए. केबीसी में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन लिंक - kbcliv.in/online-registration पर जाकर सभी पूछी गई जानकरियां भरनी पड़ेगी.