हर साल की तरह इस साल भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) से दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं. ये केबीसी (KBC) का 11 सीजन होने जा रहा है. ऐसे में अब इस इसका प्रोमो (KBC Promo) सामने आ गया है. हर बार की तरह इस बार भी केबीसी का प्रोमो ट्रेलर बेहद ही मोटिवेशनल है. अपने सपनों को पूरा करने के लिए सिर्फ लड़ना ही नहीं चाहिए बल्कि अड़े रहना भी जरूरी है. इसी मैसेज के साथ इस बार का प्रोमो सामने आया हैं.
इस प्रोमो में एक लड़की अपने शादी की बजाए अपने फैमिली बिजनेस के साथ जुड़ने की बात करती हैं. जिसके बाद उसका पूरा परिवार उससे नाराज हो जाता हैं. लेकिन बिना हार माने वो अपने फैसले पर अड़े रहती हैं. जिसके बाद वो सबको गलत साबित करती हैं. जिसके बाद पूरा परिवार खुश हो जाता है. कहने का साफ मतलब है अपने सपनों को पूरा करने के लिए अड़े रहना जरूरी हैं.
Here we unveil our this year's #KBC2019 campaign ‘विष्वास है तो उस पर खड़े रहो #अड़ेRaho' with @SrBachchan and @niteshtiwari22. #KaunBanegaCrorePati, jald aa raha hai, sirf Sony par. pic.twitter.com/mVKaJeOQ4s
— Sony TV (@SonyTV) July 10, 2019
केबीसी के अलावा अमिताभ बच्चन का जलवा फिल्मों में भी बराबर दिखाई देगा. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र के अलावा आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म गुलाबो सिताबो में भी दिखाई देंगे. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन का बेहद ही दमदार लुक सामने आ चुका हैं जिसमें उन्हें पहचान पाना बेहद ही मुश्किल था. फिल्म में बिग बी एक बुजुर्ग मकान मालिक के रोल में दिखाई देंगे.