कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग की शुरू, शेयर की तस्वीर
भूल भुलैया 2अगले साल 31 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. पहले पार्ट की बात करें तो उसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था.जबकि अनीज बाजमी इस फिल्म के सीक्वल को डायरेक्ट करेंगे. इस भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani ) की फिल्म भूल भुलैया 2 ( Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर लंबे समय चर्चा हो रही हैं. दरअसल कार्तिक और कियारा की ये फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म भूल भुलैया की सीक्वल है. साल 2007 में आई अक्षय और विद्या की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया गया था. यही वजह रही है कि जब फिल्म से कार्तिक का लुक बाहर आया तो हर कोई इसके बारे में बार करने लगा. ऐसे में अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं. जिसकी जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा- शुभारंभ, भूल भुलैया 2. इस तस्वीर में कार्तिक और कियारा दोनों ही साथ दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने भूल भुलैया 2 का क्लैप बोर्ड पकड़ रखा है. यह भी पढ़े: Bhool Bhulaiyaa 2 First Look: अक्षय कुमार बनें कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक आया सामने
आपको बता दें कि ये फिल्म अगले साल 31 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. पहले पार्ट की बात करें तो उसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था.जबकि अनीज बाजमी इस फिल्म के सीक्वल को डायरेक्ट करेंगे. इस भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.
'भूल भुलैया 2' के अलावा कार्तिक आर्यन जल्द ही 'पति पत्नी और वो', 'दोस्ताना 2' और 'लव आजकल 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.