एक्टर दुनिया विजय ने तलवार से केक काटकर मनाया जन्मदिन का जश्न, पुलिस ने भेजा नोटिस
कन्नड़ एक्टर दुनिया विजय अपने रॉयल बर्थडे सेलिब्रेशन के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने हाल ही में तलवार से केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. इस मामले में अब पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर सफाई पेश करने को कहा है.
कन्नड़ एक्टर दुनिया विजय (Duniya Vijay) अपने रॉयल बर्थडे सेलिब्रेशन के चलते मीडिया में चर्चा का विषय बन गए हैं. हाल ही में उन्होंने दक्षिण बेंगलुरु के होसाकेरेहल्ली (Hosakerehalli) स्थित अपने घर पर अपना जन्मदिन मनाया लेकिन इस दौरान उनसे जाने-अनजाने में एक ऐसी गलती हो गई जिसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ रहा है. दरअसल, बीते रविवार रात को विजय ने अपने परिवार और फैंस के साथ मिलकर अपने घर पर अपना जन्मदिन मनाया.
इस दौरान उन्होंने तलवार से केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे के सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल (Viral) होने लगा जिसके बाद गिरिनगर पुलिस (Girinagar Police) ने उन्हें नोटिस भेजा है. बता दें कि आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत 5 इंच से ज्यादा के डायमीटर वाले खतरनाक औजार के इस्तेमाल पर मनाई है.
ये भी पढ़ें: एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ KRK का आरोप, सलमान खान इन 2 एक्टर्स का करियर कर रहे हैं बर्बाद, पढ़ें पूरा ट्वीट
इसी के चलते पुलिस ने उन्हें नोटिस तलवार से केक काटने पर सफाई पेश करने को कहा है. विजय का 46वां जन्मदीन मनाने उनके घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद वो बाहर आए और सभी के साथ मिलकर केक काटा.
बताया जा रहा है कि भीड़ में से किसी ने उन्हें तलवार थमाई जिसके बाद उन्होंने केक काटकर अपनी टीम के अन्य लोगों को दे दिया. विजय के वायरल वीडियो को देखने के बाद डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (दक्षिण) रोहिणी सेपत कतोछ ने गिरिनगर पुलिस को आदेश दिया कि आर्म्स एक्ट का उल्लंघन करने के चलते एक्टर के खिलाफ नोटिस जारी किया जाए.
मीडिया से बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा कि उन्हें याद नहीं कि किसने उन्हें तलवार दी थी लेकिन वो इसके लिए माफी मांगते हैं.