Lockdown Extended: पीएम मोदी ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन तो कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने दिया ऐसा रिएक्शन, पढ़ें ट्वीट

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि लॉकडाउन 3 मई, 2020 तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

रंगोली चंदेल और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Instagram/IANS)

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने घोषणा करते हुए कहा कि लॉकडाउन 3 मई, 2020 तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री उनसे लॉकडाउन बढ़ाने का आग्रह कर रहे थे जिसके बाद मिलजुलकर कोरोना वायरस को हराने के लिए यह फैसला लिया गया है. ऐसे में अब बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Ranaut) ने ट्विटर पर इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ट्विटर पर अक्सर सक्रिय रहने वाली रंगोली ने लिखा, "अच्छा हुआ मोदी ने लॉकडाउन बढ़ा दिया. मैं इस फैसले से सहमत हूं कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले ज्यादा हैं वो बंद रहेंगे तो वहीं कोरोना वायरस से मुक्त राज्य ऑपरेट कर सकेंगे. बढ़िया जो करेगा वह भरेगा लेकिन स्पीच बहुत छोटा था. काश मोदी जी हमें थोड़ा और प्रोत्साहित करते." ये भी पढ़ें: Lockdown 2: लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के बाद पीएम मोदी ने बदला अपना Twitter प्रोफाइल Photo, मुंह पर गमछा बांधे हुए आ रहे हैं नजर

ये भी पढ़ें: तापसी पन्नू का ट्वीट पढ़कर रंगोली चंदेल ने लगाई फटकार, कहा- बी ग्रेड एक्ट्रेस हो!

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए इस फैसले का सभी और से स्वागत किया जा रहा है. देश को संबोधित करते हुए आज पीएम ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में जिस तरह से देशवासियों ने अपना सहयोग दिया है इससे काफी हद तक कोरोना वायरस पर काबू पाया गया है. लेकिन इसे पूरी तरह से रोकने के लिए अभी हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा और इसीलिए सभी से अपने घर पर सुरक्षित रहने की अपील की गई है.

Share Now

\