कंगना रनौत और पत्रकार के बीच हुई कहासुनी में बालाजी टेलीफिल्म्स ने मांगी माफी
एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने इस मामले की निंदा करते हुए बालाजी टेलीफिल्म्स में अपना विरोध जताया और कंगना रनौत से माफी मांगने को कहा था. जिसके बाद अब बालाजी टेलीफिल्म्स ने लेटर जारी करते हुए मामले पर खेद जाहिर किया है.
फिल्म जजमेंटल है क्या (Judgemental Hai Kya)के प्रेस कांफ्रेंस (Press Confrence) में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और पत्रकार (Reporter) के बीच ही जुबानी लड़ाई के मामले में अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) के प्रोडक्शन हाउस ने माफी मांग ली है. दरअसल कल एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया (EJGI) ने इस मामले की निंदा करते हुए बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) लेटर देकर कंगना रनौत से माफी मांगने को कहा था. इसके साथ ही कंगना रनौत को बॉयकॉट (Boycott) और उन्हें कवरेज ना देने की बात कही थी. जिसके बाद अब बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपनी तरफ से इस मामले में सफाई जारी की है और माफी मांग ली है.
बालाजी टेलीफिल्म्स की तरफ जारी किए गए स्टेटमेंट के मुताबिक उन्होंने अपने इवेंट में हुई इस घटना की निंदा की और खेद जताते हुए माफी मांग ली हैं. इस लेटर को एकता कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए सामने लाया हैं.
#JudgeMentallHaiKya pic.twitter.com/24K9fUg5fb
आपको बता दे कि जब एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने लेटर देकर माफी मांगने को कहा तो कंगना की बहन रंगोली ने ट्वीट करके साफ किया की कंगना कभी भी इस मामले में माफी नहीं मांगने वाली है.
ये पूरा मामला तब हुआ जब फिल्म जजमेंटल है क्या की प्रेस कांफ्रेंस में कंगना ने पत्रकार का नाम सुना तो उन्हें फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज के मौके पर पत्रकार द्वारा की गई नकारात्मक टिप्पणी याद आ गई और वह उस टिप्पणी के बावत सवाल पूछने लगीं.
बात बढ़ती चली गई और दोनों के बीच छिड़ी बहस में भद्दी बातें भी जुड़ती चली गईं. उसी दौरान दूसरे लोग भी बहस में शामिल हो गए, जिस कारण बहस गलत दिशा में चली गई.
बहस को अनियंत्रित होते देख एकता कपूर और राजकुमारी राव को हस्तक्षेप करने की कोशिश करते देखा गया.
(IANS Input)