जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर बोली कंगना रनौत, कहा- ऐसा साहसी कदम सिर्फ मोदीजी उठा सकते हैं

मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटा दिया है. सरकार के साहसी कदम को देखने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कंगना रनौत (Photo Credits: Twitter)

मोदी सरकार ने सोमवार सुबह ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) का विशेष राज्य का दर्जा यानि धारा-370 (Article 370) को खत्म कर दिया. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से लद्दाख (Ladakh) को अलग कर केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया. इस फैसले के बाद से ही बॉलीवुड (Bollywood) के अलग-अलग सितारें भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kanagana Ranaut) ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए अपना पक्ष रखा.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से खास बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि 'धारा 370 को काफी पहले से खत्म करना था. यह आतंकवाद मुक्त राष्ट्र की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, मैं इस पर लंबे समय से जोर दे रही हूं. इसके साथ ही मैं ये जानती थी कि अगर कोई इस असंभव को पूरा कर सकता है तो वो मोदीजी है. ऐसा फैसला लेने के लिए साहस और ताकत की जरूरत है. मैं पूरे भारत सहित जम्मू और कश्मीर को बधाई देती हूं. हम साथ मिलकर उज्व्वल भविष्य का सपना देख सकते हैं.' यह भी पढ़े: धारा-370 खत्म: मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद 8,000 और जवान कश्मीर के लिए रवाना

आपको बता दे कि इससे पहले अनुपम खेर, मोहित सूरी और जायरा वसीम ने भी कश्मीर के हालात पर ट्वीट करके अपना पक्ष रखा. जायरा वसीम ने जहां लिखा कि ये वक़्त भी गुजर जाएगा वहीं अनुपम खेर ने लिखा कश्मीर की समस्या का समाधान शुरू हो चुका है.

वहीं पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने ट्वीट कर कहा कि, आज भारतीय लोकतंत्र में आज ब्लैक डे है.

Share Now

\