केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कंगना रनौत ने बढ़ाया हाथ, CM रिलीफ फंड में दान किए इतने लाख रुपये
कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के कई सितारों ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए करोड़ों रुपये डोनेट किए हैं. अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी केरल के लोगों की मदद करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने ऑनलाइन माधयम के जरिए सीएम रिलीफ फंड में लाखों रुपये डोनेट किए हैं. खबरों की माने तो कंगना ने अपने पिता के साथ इस विषय में बातचीत की और फिर यह फैसला किया. डीएनए के एक सूत्र के अनुसार, "कंगना ने ऑनलाइन माध्यम से 10 लाख रुपए रिलीफ फंड में दान किएं.".

कई दिनों से कंगना केरल के लोगों की मदद करने के बारे में सोच रही थी लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के चलते वह ऐसा नहीं कर पा रही थी. 2 दिन बाद जब उनको पता चला कि उनके पिता ने भी डोनेशन किया है तब उन्होंने भी दान करने का फैसला लिया. इस बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि, "मैं इस देश के लोगों से गुजारिश करती हूं कि वह केरल के लोगों के लिए कुछ ना कुछ रकम डोनेट जरुर करें"

अगर वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो कंगना को जल्द ही फिल्म 'मेंटल है क्या' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी कर रहे हैं और इसकी कहानी  कनिका ढिल्लो ने लिखी है. एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता है. यह फिल्म  22 फरवरी ,2019 को रिलीज होगी. इससे पहले राजकुमार राव और कंगना रनौत फिल्म 'क्वीन' में भी साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. साथ ही कंगना फिल्म 'मणिकर्णिका' में भी नजर आएंगी.