खुलासा: एक्टिंग की दुनिया छोड़ रहे हैं कमल हासन, दिया ये स्टेटमेंट

तो क्या ‘विश्वरूपम 2’ कमल हासन की आखिरी फिल्म है? आप खुद ही पढ़ें उनका ये बयान

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन (Photo: Facebook)

कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम 2’ कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. एक तरफ जहां फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं वहीं अब उन सभी के लिए एक बुरी खबर भी है. कमल हासन ने अपने हालिया मीडिया इंटरव्यू में इस बात की तरफ इशारा कर दिया है कि वो अब एक्टिंग क्विट करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वो एक दम से एक्टिंग से नहीं हट रहे हैं लेकिन अब उनका लक्ष्य देश और राज्य की सेवा करना है.

स्पॉटबॉय से हुई बातचीत में कमल ने ये खुलासा किया है. कमल ने कहा कि ये बात सच है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ये मुझे अब तक ये कर देना चाहिए था. मैंने अपना पूरा जीवन सिनेमा के साथ बिताया है और अब समय आ गया है जब मैं इसे वापस कुछ दूं और मैं उसी दिशा में जा रहा हूं."

कमल ने कहा कि ऐसा नहीं कि वो लाइट्स और कैमरा से पूरी तरह से दूर जा रहे हैं लेकिन अब उन्होंने अपने देश के लिए कुछ करने का ठान लिया है. उन्होंने कहा, "लाइट्स और कैमरा तो रहेगा लेकिन अगर मैं इन सब में रहा तो मैं वो चीजें मिस कर दूंगा जो मैं करना चाहता हूं, अपने देश और अपने राज्य के लिए. मुझे लगता है मैं एक कलाकार के रूप में अपने देश की मदद कर सकता हूं. आज ऐसा नहीं लगता है कि ये आजादी का 71वां साल है बल्कि ऐसा लगता है कि ये तो आजादी का पहला साल है क्योंकि राजनीति में सब कुछ भ्रष्ट हो गया है.”

अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले कमल ने कुछ ही समय पहले अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाई. उन्होंने कहा कि 2019 चुनाव में अगर उन्हें दूसरी पार्टीयों का सहारा लेकर भी सरकार बनानी पड़े तो वो बनाएंगे क्योंकि वो अपने देश और राज्य की सेवा के लिए सब करने को तैयार हैं.

Share Now

\