पुलवामा आतंकी हमला: शहीद के घर पहुंचे सिंगर कैलाश खेर, परिजनों को सौंपा 10 लाख रूपए के चेक
कैलाश खेर ने शहीद जवान के घर पहुंचकर कहा कि इस पैसे को स्वीकार करें और बच्चों की परवरिश में कोई कमी न रखें
सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) बीते दिनों देवरिया के शहीद सीआरपीएफ (CRPF) जवान विजय कुमार मौर्य (Vijay Kumar Maurya) के घर पहुंचे और उनके परिवारवालों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. इतना ही नहीं, उन्होंने शहीद जवान के परिवारवालों के हाथ में 10 लाख रूपए का चेक दिया और इस कठिन घड़ी में उनका ढांढस बंधाया. परिवारवालों से बात करते हुए कैलाश खेर ने कहा कि इन्हें इन पैसों को स्वीकार करना चाहिए और बच्चों की परवरिश में कोई भी कमी नहीं आने देना चाहिए.
बताया जा रहा है कि कैलाश यहां देवरिया महोत्सव (Deoria Mahotsav) में परफॉर्म करने आए हैं थे. लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने के आगे उन्होंने शहीदों के परिवार वालों से मिलना जरूरी समझा और फौरन भटनी के छपिया जयदेव गांव स्थित शहीद विजय कुमार मौर्य के घर पहुंच गए.
बताया जा रहा है कि कैलाश खेर ने विजय कुमार मौर्य की पत्नी विजयलक्ष्मी और पिता रामायण मौर्य को 5-5 लाख रूपए का चेक दिया. कैलाश ने देवरिया महोत्सव का अपना शो रद्द करते हुए शहीद परिवारवालों के साथ समय बिताया.
आपको बता दें कि 14 फरवरी, गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में 40 से भी ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए.