मशहूर अभिनेता कादर खान के निधन की खबर ऑल इंडिया रेडियो ने ट्विटर पर की शेयर, बेटे सरफराज ने बताया अफवाह

कादर खान साहब प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी से पीड़ित थे जिसके चलते विदेश में उनका इलाज चल रहा था

कादर खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार कादर अभिनेता (Kader Khan) के निधन की दुखद खबर को ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) ने ट्विटर पर शेयर किया है. हालांकि कादर खान के बेटे ने इस खबर को अफवाह बताया है.  उनके बेटे सरफराज ने कहा है कि, "ये बातें फर्जी हैं और सिर्फ अफवाहे हैं, मेरे पिता अस्पताल में हैं. "

बीते कुछ समय से प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी (Progressive Supranuclear Palsy) से पीड़ित होने के चलते उन्हें बाई पेप वेंटीलेटर (Bi Pap Ventilator) पर रखा गया था. उनका बेटा और उनकी बहू शाहिस्ता इस कठिन घड़ी में उनकी देखभाल कर रहीं थी.

ऑल इंडिया रेडियो द्वारा किया गया ट्वीट (Photo Credits: Twitter)

कादर साहब को अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ ही समय बाद उनकी तबीयत दिन ब दिन बिगड़ती चली गई. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

कादर खान की बिगड़ती तबीयत पर चिंता जताते हुए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर अपने फैंस से उनके लिए प्रार्थना करने की गुजारिश की थी. इसी के साथ रवीना टंडन ने भी उनके अच्छे सेहत की कामना करते हुए एक ट्वीट किया था.

कादर साहब ने बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में न सिर्फ काम किया बल्कि उनके जरिए दर्शकों को हमेशा खूबसूरत संदेश देते रहे. कादर खान के निधन से अब पूरे बॉलीवुड और उनके फैंस के बीच शोक की लहर है.

Share Now

\