25 वर्षीय पॉप स्टार जस्टिन बीबर इतने करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक, जानकर रह जाएंगे दंग
कैनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर के गाने न सिर्फ अमरीका में बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं और सुने जाते हैं. साल 2019 तक अब उनकी आमदानी बीते कई वर्षकों में तेजी से बढ़ी है और मौजूदा समय में वो 18 अरब से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. इतनी कम उम्र में जस्टिन ने बेशुमार सफलता हासिल की है
कैनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के गाने न सिर्फ अमरीका बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं. ख़ासतौर पर युवाओं के बीच जस्टिन अपने सॉन्ग्स के लिए काफी पॉपुलर हैं. बेहद कम उम्र में जस्टिन ने अपनी आवाज से सभी का दिल जीता. 25 साल के जस्टिन बीबर आज बेशुमार सफलता हासिल करके शोहरत की बुलंदियों पर खड़े हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जस्टिन कितने करोड़ या कहें कि कितने मूल्य की संपत्ति के मालिक हैं? पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन मौजूदा समय में तकरीबन 250 मिलियन डॉलर्स की संपत्ति के मालिक हैं. भारतीय रुपयों में देखा जाए तो ये 18 अरब, 27 करोड़, 18 लाख 29 हजार और 500 रूपए हैं.
बताया जा रहा है कि 2010 में जस्टिन 5 मिलियन डॉलर्स यानी 34 करोड़, 47 लाख और 51 हजार के मालिक थे. 2012 में उनकी नेट वर्थ (net worth) बढ़कर 40 मिलियन डॉलर हो गई. उनकी बढ़ती कमाई पर डालें एक नजर. 2010 में 500 हजार अमरीकी डॉलर, 2011 में 5 मिलियन डॉलर, 2012 में 40 मिलियन डॉलर, 2013 में 100 मिलियन डॉलर, 2014 में 200 मिलियन डॉलर, 2015 – 210 मिलियन डॉलर, 2016 में 240 मिलियन डॉलर, 2017 में 250 मिलियन डॉलर, 2018 में 265 मिलियन डॉलर और 2019 में 285 मिलियन डॉलर थे.
आपको बता दें कि जस्टिन अपने म्यूजिक सेल्स, मर्चंडाइज, कॉन्सर्ट्स और टूर परफॉर्मेंसेस से गाढ़ी कमाई करते हैं.
बात करें उनकी पर्सनल लाइफ तो कुछ ही समय पहले उनकी अपनी गर्लफ्रेंड हैली बाल्डविन (Hailey Baldwin) से सगाई कर ली थी. सोशल मीडिया पर उन्होंने हैली के साथ अपनी कई सारी रोमांटिक फोटो भी शेयर की है.