जूही चावला के बेटे अर्जुन मेहता ने आस्ट्रेलिया में लगी आग के लिए दान किए इतने पैसे
जूही चावला के साथ बेटी जाह्नवी मेहता और बेटे अर्जुन मेहता (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) के बेटे अर्जुन मेहता (Arjun Mehta) आस्ट्रेलिया में लगी आग (Australia Bush Fire) से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. अर्जुन ने अपनी पॉकेट मनी से 300 पाउंड आस्ट्रेलियाई राहत कोष में दान किए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं देश की वन संपदा को इस आग से काफी नुकसान पहुंचा हैं. अनुमान है कि इस घटना से कई अरब डॉलर की संपत्ति नष्ट हुई है.

अपने बेटे की पहल के बारे में बताते हुए जूही ने कहा, "मुझे याद है कि उसने मुझसे कहा था कि आस्ट्रेलिया में लगी आग के कारण 50 करोड़ जानवरों की मौत हो चुकी है और उसने मुझसे पूछा कि 'इस बारे में आप क्या कर रही हैं?' मैंने कहा कि मैं अपने देश में कावेरी कॉलिंग प्रोजेक्ट के माध्यम से पौधरोपण करने में मदद कर रही हूं."

अभिनेत्री ने आगे कहा, "एक दिन बाद उसने मुझसे कहा, 'मैंने अपनी पॉकेट मनी से 300 पाउंड्स वहां भेज दिए हैं. मुझे आशा है कि वह सही जगह पर पहुंच जाएगा' मैं सच में काफी खुश हुई और भगवान का शुक्रिया अदा किया. मुझे यह सोचकर खुशी हुई कि उसका दिल सही स्थान पर है." अर्जुन फिलहाल ब्रिटेन में बॉर्डिग स्कूल में पढ़ाई कर रहा है.