सेल्फी लेते फैन को जॉन अब्राहम ने मारा धक्का, सोशल मीडिया पर Viral हुआ ये Throw Back वीडियो
जॉन अब्राहम का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है
अपनी फिट बॉडी और हैंडसम पर्सनालिटी के लिए पॉपुलर एक्टर जॉन अब्राहम को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बहस छिड़ी हुई है. दरअसल, इंटरनेट पर जॉन का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने फैंस पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जॉन के वो मोमेंट्स को दर्शाया गया है जब वो सेल्फी लेते हुए अपने फैंस को धक्का मारकर भगा रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद काफी सारे लोग नाराज भी हो गए हैं. उनका कहना है कि एक सेलेब्रिटी होने के नाते जॉन को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और इस तरह से अपने फैंस से बर्ताव नहीं करना चाहिए. आपको बता दें कि वैसे तो जॉन काफी शांत स्वभाव के हैं और उनका आक्रामक अंदाज सिर्फ उनकी फिल्मों में ही देखने को मिलता है. लेकिन इए वीडियो को देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि रियल लाइफ में भी ऐसे पल होते हैं जब जॉन क्रोधित हो उठते हैं.
बात करें फिल्मों कि तो जॉन हाल ही में ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ और ‘सत्यमेव जयते’ में नजर आए थे. अब वो जल्द ही फिल्म ‘बाटला हाउस’ में नजर आएंगे.